- After Sundar Pichai and Satya Nadella, another person of Indian origin has become the CEO of a leading big tech company. With Jack Dorsey resigning as the CEO of Twitter, Twitter’s board has elected the company’s CTO Parag Agrawal as the new CEO.
- सुंदर पिचाई और सत्य नडेला के बाद अब एक और भारतवंशी शीर्ष टेक कंपनी ट्विटर के सीईओ बन चुके हैं। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के साथ ही, ट्विटर के बोर्ड ने कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल को नए सीईओ पद के लिए चुना है।
- Agrawal joins a select group of CEOs of Indian origin heading technology companies in the US. They include Sundar Pichai, who heads Google and its parent company Alphabet, Microsoft's Satya Nadella, IBM's Arvind Krishna, and Adobe's Shantanu Narayen.
- अग्रवाल अमेरिका में भारतीय मूल की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के सीईओ के समूह में शामिल हुए। इनमें गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के प्रमुख सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, आईबीएम के अरविंद कृष्णा और एडोब के शांतनु नारायण शामिल हैं।
- Dorsey will remain on the board until his term expires in 2022. Dorsey is also the top executive at Square, a financial payments company that he founded, and some big investors have openly questioned whether he can be effective leading both.
- डॉर्सी 2022 में अपना कार्यकाल पूरा होने तक निदेशक मंडल में बने रहेंगे। डॉर्सी स्क्वॉयर नाम की एक दूसरी कंपनी के भी शीर्ष कार्यकारी हैं। उन्होंने इस वित्तीय भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी की स्थापना की थी। कुछ बड़े निवेशकों ने खुलकर यह सवाल उठाया था कि डॉर्सी कैसे कारगर तरीके से दोनों ही कंपनियों का नेतृत्व कर सकते हैं।
- While Twitter has high-profile users like politicians and celebrities and is a favorite of journalists, its user base lags far behind old rivals like Facebook and YouTube and newer ones like TikTok. It has just over 200 million daily active users, a common industry metric.
- ट्विटर में राजनेताओं और मशहूर हस्तियों जैसे हाई-प्रोफाइल उपयोगकर्ता हैं, तो वहीं यह पत्रकारों के बीच भी लोकप्रिय है। हालांकि उपयोगकर्ता के आधार पर ट्विटर फेसबुक और यूट्यूब जैसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों और टिकटॉक जैसे नए प्लेटफार्म से बहुत पीछे है, लेकिन फिर भी प्रतिदिन 200 मिलियन से अधिक लोग ट्विटर के सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
- Twitter was caught up in the heated political atmosphere leading up to the 2020 election. Former President Donald Trump was banned from Twitter, with Dorsey defending the move, saying the Jan. 6 Capitol riot and Trump's tweets after the event resulted in a risk to public safety and created an “extraordinary and untenable circumstance" for the company. Trump sued the company, along with Facebook and YouTube, in July for alleged censorship.
- ट्विटर का नाता विवादों से भी रहा है। वर्ष 2020 के अमेरिका चुनाव में ट्विटर ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि बचाव करते हुए डोर्सी ने कहा था कि 6 जनवरी की घटना और ट्रप के ट्वीट जनता की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकते थे। इसके बाद ट्रंप ने जुलाई में कथित सेंसरशिप के लिए फेसबुक और यूट्यूब के साथ ट्विटर के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया था।
- The early days of Twitter began with a tweet sent by Dorsey on March 21, 2006, that read “just setting up my twttr." Twitter went through a period of robust growth during its start.
- ट्विटर की शुरुआत डोर्सी के ही ट्वीट से ही हुई थी। ट्विटर के सहसंस्थापक डोर्सी ने 21 मार्च, 2006 को पहला ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था "जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।" इसके बाद ट्विटर अपनी शुरुआत के दौरान मजबूत विकास के दौर से गुजरा।
Here’s everything you need to know about Parag Agrawal: / आइए जानते हैं पराग अग्रवाल के पारे में 10 महत्वपूर्ण बातें:
1. Parag Agrawal did his Bachelor’s Degree in Computer Science and Engineering from the Indian Institute of Technology, Bombay.
- पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजनीयरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है।
2. After passing out from IIT Bombay, he got his Ph.D. in Computer Science from Stanford University..
- आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है।
3. Parag worked held leadership positions at Microsoft Research and Yahoo Research after completing his education.
- पराग इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और याहू रिसर्च में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।
4. In October 2011, he joined Twitter.
- ट्विटर के साथ उनका जुड़ाव साल 2011 में हुआ।
5. Parag then became Twitter’s first Distinguished Engineer due to his work across revenue and consumer engineering.
- रेवेन्यू और कस्टमर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कंपनी को टॉप पर पहुंचाने की वजह से पराग एक बाद एक टॉप पद पर पहुंचे।
6. Parag’s work at Twitter had a huge impact on the re-acceleration of audience growth in 2016 and 2017, as per Twitter.
- पराग के काम कारण के साल 2016 और 2017 में कंपनी को जबरदस्त ऑडियंस ग्रोथ मिली।
7. In October 2018, Twitter made Parag the CTO of the company.
- साल 2018 में ट्विटर ने पराग को कंपनी का सीटीओ नियुक्त किया था।
8. As CTO, Parag has been responsible for the Company’s technical strategy, leading work to improve development velocity while advancing the state of Machine Learning across the company.
- सीटीओ के तौर पर पराग के पास कंपनी की तकनीकी रणनीति, अडवांस मशीन लर्निंग की जिम्मेदारी थी।
9. In 2019, Twitter CEO Jack Dorsey made Parag the head of Project Bluesky. For those unaware, Project Bluesky was developed as a team of an independent team of open source architects to control misinformation on Twitter.
-साल 2019 में जैक डोर्सी ने पराग को प्रोजेक्ट ब्लूस्की का हेड बनाया था. ब्लूस्की प्रोजेक्ट को ट्विटर पर भ्रामक खबरों के खिलाफ बनाया गया था।
10. On 29 November, 2021, Jack Dorsey resigned from Twitter and the Twitter board announced Parag as the new CEO of Twitter.
- 29 नवंबर 2021 को जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के साथ ही अब पराग नए सीईओ बन चुके हैं।
11. Parag is 37 years and is among the youngest big tech CEOs. He is of the same age as Mark Zuckerberg.
- पराग 37 साल के हैं और सबसे कम उम्र के बड़े टेक सीईओ हैं। उनकी उम्र मार्क जुकरबर्ग जितनी ही है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU