mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 13-06-2020

Priyanka Mahendras
Daily Current Affairs | 22-03-2020
  




1. President Ram Nath Kovind has promulgated the two ordinances with an aim of giving a boost to the rural economy and to help farmers. These two ordinances are The Farmers’ Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Ordinance and The Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services Ordinance, 2020.


राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद के हस्‍ताक्षर के साथ ही ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने और किसानों कीमदद के लिये दो अध्‍यादेश लागू हो गए हैं। ये अध्‍यादेश हैं- कृषि उत्‍पाद व्‍यापारऔर वाणिज्‍य- प्रोत्‍साहन और सुविधा अध्‍यादेश-2020 तथा मूल्‍य आश्‍वासन और कृषि क्षेत्र सेवा अध्‍यादेश-2020 ।



2. Council of Scientific and Industrial Research, CSIR has come together with Atal Innovation Mission, AIM to promote a culture of innovation and entrepreneurship in various sectors.




वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद्- सीएसआईआर विभिन्‍न क्षेत्रों में नवाचार और उद्यमिता की संस्‍कृति को बढ़ावा देने के लिये अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के साथ सहयोग करेगा।



3. Union Minister of State (Independent Charge) Development of North Eastern Region (DoNER), MoS PMO, Personnel, Public Grievances & Pensions, Atomic Energy and Space, DrJitendra Singh launched a Booklet and its e-version on one year achievements of the Ministry of Department of Development of North Eastern Region, MDoNER.


केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार 2.0 के अंतर्गत डोनर मंत्रालय की एक वर्ष की उपलब्धियों पर पुस्तिका और इसका ई-संस्करण लॉन्च किया।



4. IIT-Hyderabad researchers claim to have developed COVID-19 test kit that can deliver results within 20 minutes.



आईआईटी- हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 परीक्षण किट विकसित करने का दावा किया है जो 20 मिनट के भीतर परिणाम दे सकता है।



5. The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) has asked insurers not to grant loan renewals or enhancements if the borrowers do not get the LEI code from the Legal Entity Identifier India Ltd.



भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने बीमा कंपनियों से कहा है कि यदि ऋण लेने वाला लीगल इंटिटी आईडेटिफायर इंडिया लिमिटेड से एलईआई कोड नहीं प्राप्त करता है तो उसे ऋण नवीनीकरण या संवर्धन जारी न किया जाए।



6. Business-to-business marketing veteran Tim McDonough has joined Intel as the Vice President and General Manager of marketing for consumer and business PCs.



बिज़नेस-टू-बिजनेस मार्केटिंग के दिग्गज टिम मैकडोनो ने इंटेल के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक के रूप में कंज्यूमर और बिजनेस पीसी के लिए मार्केटिंग ज्वाइन किया है।



7. The Trichy Railway Junction has been given the covetable Gold rating by the Confederation of Indian Industries (CII) for implementing various environment friendly measures.



भारतीय उद्योग परिसंघ--सीआईआई ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी विभिन्‍न अनुकूल उपाय अपनाने के लिए त्रिच्‍ची रेलवे जंक्‍शन को प्रतिष्ठित गोल्‍ड रेटिंग प्रदान की है।



8. Government has constituted a task force to examine issues related to age of motherhood, lowering Maternal Mortality Rate and improvement of nutritional levels. The task force will be headed by Jaya Jaitly.



सरकार ने मां बनने की उम्र, मृत्‍यु दर कम करने और पोषण के स्तर में सुधार से संबंधित मुद्द्दों पर विचार के लिए एक कार्य दल का गठन किया है। इसकी प्रमुख जया जेटली होंगी।



9. The board of Larsen & Toubro Ltd. has given its nod for reappointment of A M Naik as non-executive chairman for a period of three years.



लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के निदेशक मंडल ने ए एम नाईक को और तीन साल के लिए कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है।



10. Reddit co-founder Alexis Ohanian has resigned from the tech firm's board.



प्रौद्योगिकी कंपनी रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।





For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.