mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 05-12-2020

Swati Mahendras


1-A proposal of Day Care Therapy Center facility under Ayurveda, Yoga, and Naturopathy systems for central government employees and pensioners has been approved by the Ministry of Health and Family welfare. 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रणालियों के तहत डे केयर थेरेपी केन्द्र सुविधा के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 


2-Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ has set up a task force for preparing a roadmap on imparting technical education in Mother Tongue.

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मातृभाषा में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से कार्यबल का गठन किया है।


3-The International Financial Services Centres Authority (IFSCA) obtained membership of International Association of Insurance Supervisors (IAIS). 

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सपुरवाइजर्स (आईएआईएस) की सदस्यता मिली है।


4-The World Malaria Report (WMR) 2020 released by WHO, India is the only high endemic country which has reported a decline of 17.6% in 2019 as compared to 2018. 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा जारी विश्‍व मलेरिया रिपोर्ट 2020 का कहना है कि भारत इस बीमारी से प्रभवित वह अकेला देश है जहां 2018 के मुकाबले 2019 में इस बीमारी के मामलों में 17.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।


5-The INR 200 crore municipal bonds issue of the Lucknow Municipal Corporation (LMC) was listed at Bombay Stock Exchange.  


लखनऊ नगर निगम की ओर से जारी किये गए 200 करोड़ रुपये मूल्‍य वाले नगरपालिका बांड्स को बीएसई में सूचीबद्ध किया गया।


6-The Asian Development Bank (ADB) and the Government of India here today signed a $50 million policy-based loan to improve financial management procedures and operational efficiencies.  

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने वित्तीय प्रबंधन प्रक्रियाओं और परिचालन दक्षता को बेहतर बनाने के लिए 50 मिलियन डॉलर के नीति-आधारित ऋण पर हस्ताक्षर किए।


7-Ministry of Environment, Forest and Climate Change (MoEFCC) has constituted a high-level inter-ministerial Apex Committee for Implementation of Paris Agreement (AIPA) under the chairmanship of Secretary, MoEFCC.

पर्यावरण मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के सचिव की अध्यक्षता में पेरिस समझौते (एआईपीए) के कार्यान्वयन के लिए एक उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया गया है।


8-India International Science Festival (IISF) 2020 is going to be organized during 22-25 December 2020 on virtual platform. 

भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान समारोह (आईआईएसफ-2020) का आयोजन 22 से 25 दिसंबर तक वर्चुअल तरीके से किया जाएगा।


9-Britain became the first country in the world to approve the Pfizer-BioNTech Covid-19 vaccine for use.

फाइजर-बॉयोएनटेक कोविड -19 के टीके के इस्तेमाल को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया।


10-The Union Minister of State for Communication Sanjay Dhotre launched five star village postal scheme in Dehradun for rural areas of Uttarakhand. 

केंद्रीय संचार राज्‍यमंत्री संजय धोत्रे ने देहरादून में उत्‍तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए फाइव स्‍टार ग्रामीण डाक योजना की शुरूआत की। 

11-Dharampal Gulati, the owner of MDH Masala, passed away. He was 98.  

एमडीएच मसाला के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।



For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.