mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

SSC CGL & MTS Quiz : Quantitative Aptitude | 12-07-2021

Swati Mahendras




Dear Readers,

As SSC CGL & MTS notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of quizzes are based on the latest pattern of the SSC CGL & MTS  examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.



(1) Direction: The table given below shows the number of students who were absent and percentage of students who were present in the given two examinations from five different schools. The table also shows the percentage of students who were present in the Biology and Physics examination respectively.

निर्देश :- नीचे दी गयी तालिका में पांच विभिन्न विद्यालयों से दी परीक्षाओं में अनुपस्थित छात्रों की संख्या और उपस्थित छात्रों का प्रतिशत दर्शाया गया है । तालिका में जीव विज्ञान और भौतिकी की परीक्षा में उपस्थित छात्रों के प्रतिशत को भी दर्शाया गया है ।



What is the total number of students who were present in the Biology examination from all the schools together?

सभी विद्यालयों से एकसाथ जीव विज्ञान की परीक्षा में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या क्या थी ?


(A) 171330

(B) 249048

(C) 326438

(D) 211738

(2) Direction: The table given below shows the number of students who were absent and percentage of students who were present in the given two examinations from five different schools. The table also shows the percentage of students who were present in the Biology and Physics examination respectively.

निर्देश :- नीचे दी गयी तालिका में पांच विभिन्न विद्यालयों से दी परीक्षाओं में अनुपस्थित छात्रों की संख्या और उपस्थित छात्रों का प्रतिशत दर्शाया गया है । तालिका में जीव विज्ञान और भौतिकी की परीक्षा में उपस्थित छात्रों के प्रतिशत को भी दर्शाया गया है ।


(2)If the number of students who were present in the Physics examination from school A is 250% of the difference of the number of the students who were present in Physics and Biology examination from school K, then what is the ratio of the number of students who were present from school L to number of students who were present in Physics examination from school A?

यदि विद्यालय A से भौतिकी की परीक्षा में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या विद्यालय K से भौतिकी और जीव विज्ञान में उपस्थित छात्रों की संख्या के बीच के अंतर का 250% है , तब विद्यालय L और A से भौतिकी की परीक्षा में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या का अनुपात क्या है ?

(A) 5079:4631

(B) 1692:1547

(C) 1547:4631

(D) 1692:2345

(3) In a jar a blend of a fruit juice and water are in the ratio of 5 : x. If 1 litre of water is added to 4 litres of the blend the ratio of fruit juice to water becomes 1:1.Then find the value of x?

एक बर्तन में फ्रूट जूस और पानी का मिश्रण 5 : x के अनुपात में है । यदि 4 लीटर मिश्रण में 1 लीटर पानी मिलाया जाता है तब फ्रूट जूस और पानी का अनुपात 1 : 1 हो जाता है । तो x का मान ज्ञात कीजिये ?

(A) 3

(B) 1

(C) 2

(D) 4

(4) In an alloy of copper and tin, copper and tin are in the ratio of 3:2. If 250 gm of copper is added to this alloy then the copper in it becomes double the quantity of tin in it. Find the amount (in gm) of tin in the alloy?

एक तांबा और टिन के मिश्रधातु में, तांबा और टिन 3 : 2 के अनुपात में हैं । यदि मिश्रधातु में 250 ग्राम तांबा मिलाया जाता है , तब तांबे की मात्र टिन की मात्रा से दोगुनी हो जाती है । मिश्र धातु में टिन की मात्रा (ग्राम में ) ज्ञात कीजिये ?


(A) 250

(B) 750

(C) 1000

(D) 500

(5) A starts a business by investing Rs 5 lakhs. B joins the business after 2 months, by investing Rs.10 lakhs And 4 months after B joined, C too joins them by investing Rs. 20 lakhs. They obtained Rs. 3,50,000 as profit at the end of year. Find the share of B from the total profit (in Rs.)?

A, 5 लाख रुपये निवेश करके एक व्यवसाय प्रारंभ करते हैं । B, 2 महीने बाद 10 लाख रुपये निवेश करके व्यवसाय में जुड़ जाता है और B के जुड़ने के 4 महीने बाद C , 20 लाख रुपये का निवेश करके व्यवसाय में जुड़ जाता है । वे वर्ष के अंत में कुल 3,50,000 रुपये का प्राप्त करता है , तो लाभ में से B का हिस्सा ज्ञात कीजिये ?

(A) 75000

(B) 125000

(C) 150000

(D) 100000

(6) Arvind , Birendra and Chirag invest in a business in the ratio 3:6:5. Only Arvind and Chirag are working partner, hence Birendra’s share will be 3/4th of what it would have been if he were a working partner. If the total profit is Rs 50,000 at the end of year, half of which is reinvested in the business and the other half is distributed between the partners, then how much does Chirag get (in Rs.)?

अरविन्द , बिरेन्द्र और चिराग एक व्यवसाय में 3 : 6 : 5 के अनुपात में निवेश करते हैं । केवल अरविन्द और चिराग सक्रिय साझेदार हैं , इसलिए बिरेन्द्र का हिस्सा कार्य करने पर मिलने वाले हिस्से का 3/4 होगा । यदि वर्ष के अंत में कुल 50,000 का लाभ होता हो , जिसमें से आधा हिस्सा पुनः व्यवसाय में निवेश कर देते हैं और शेष आधे भाग को बाँट लेते हैं , तो C का हिस्सा (रुपये में ) क्या होगा ?


(A) 20000

(B) 6000

(C) 10000

(D) 9000

(7) A and B can complete a piece of work in 21 days and 42 days respectively. They started working together but after 7 days both left the work. Then what fraction of work is left?

A और B किसी कार्य को क्रमशः 21 दिन और 42 दिन में पूरा कर सकते हैं । वे एक साथ कार्य करना आरम्भ करते हैं लेकिन 7 दिनों के बाद दोनों कार्य छोड़कर चले जाते हैं । तो बताइए कि कितना भाग शेष बचा है ?


(A) 1/3

(B) ¼

(C) 2/3

(D) ½

(8) A can do a piece of work in 55 days and B can do it in 66 days. Along with C, they complete the same work in 12 days only. Then find the number of days required by C alone to complete the whole work?

A किसी कार्य को 55 दिनों में कर सकता है , B उसी कार्य को 66 दिनों में कर सकता है । C की मदद से वे इस कार्य को केवल 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं । तो बताइए कि उसी कार्यो को C को अकेले करने की लिए कितना समय लगेगा ?


(A) 24

(B) 44

(C) 33

(D) 20

(9) A, B and C together can paint a wall in 12 days. A is twice as efficient as B and C alone can the same work in 36 days. In how many days can A and B complete the same work, if C left the work?

A, B और C मिलकर एक दीवाल की पुताई 12 दिनों में कर सकते हैं । A , B से दोगुना कार्यकुशल है और C अकेले उसी कार्य को 36 दिनों में कर सकता है । तो बताइए कि A और B मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे, यदि C कार्य छोड़ कर चला जाता है ?


(A) 10

(B) 20

(C) 15

(D) 18

(10) A, B and C together can make some chairs in 9 days. C alone can make the same number of chairs in 36 days. In how many days A and B together can make 50% of the same number of chairs ?

A, B और C मिलकर कुछ कुर्सियाँ 9 दिनों में बना सकते हैं । C अकेले उतनी ही कुर्सियाँ 36 दिनों में बना सकता है । तो बताइए कि A और B को मिलकर 50% कुर्सियाँ बनाने में कितने दिन लगेंगे ?

(A) 6

(B) 12

(C) 9

(D) 15

Answer Key-

Q-(1) Sol-(1)

Q-(2) Sol-(2)


Q-(3) Sol-(1)


Q-(4) Sol-(4)



Q-(5) Sol-(2)


Q-(6) Sol-(3)



Q-(7) Sol-(4)


Q-(8) Sol-(4)


Q-(9) Sol-(4)



Q-(10) Sol-(1)



0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.