mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs |12-05-2021

Swati Mahendras


1-Nepali climber Kami Rita Sherpa reached the summit of Mount Everest for the 25th time, breaking his own record for the most summits of the highest mountain in the world. 

नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने 25वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में कामयाबी हासिल की, उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।


2-Former India hockey player and a member of the 1980 Moscow Olympics-winning side, Ravider Pal Singh, died. He was 65. 

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता रविंदर पाल सिंह का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे ।


3-In a first, a Hindu woman Sana Ramachand in Pakistan has passed the country's prestigious Central Superior Services (CSS) examination and selected for the elite Pakistan Administrative Services (PAS). 

पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू महिला सना रामचंद ने देश की प्रतिष्ठित केन्द्रीय सर्वोच्च सेवा (सीएसएस) परीक्षा पास की है और उसका पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में चयन हो गया है।


4-Indian wrestler Seema Bisla has secured a Tokyo Olympics berth in women's 50kg after reaching the finals of the World Olympic Qualifier at Sofia in Bulgaria. 

कुश्‍ती में भारत की सीमा बिस्‍ला ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्री स्‍टाईल प्रतियोगिता में तोक्‍यो ओलंपिक के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है, वे बुल्‍गारिया के सोफिया में विश्‍व ओलंपिक क्‍वालीफायर के फाइनल में पहुंची थी।


5-Prime Minister Narendra Modi participated in the meeting of the European Council as a special invitee. 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूरोपीय परिषद की बैठक में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।


6-Central Board of Secondary Education (CBSE) has launched a new mobile application for psycho social wellness of students and parents. 

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए एक नया मोबाइल ऐप शुरू किया है।


7-TVS Motor Company said it along with Sundaram Clayton and its group companies have pledged Rs 40 crore to support the nationwide efforts to curb the spread of COVID-19. 

टीवीएस मोटर कंपनी ने सुंदरम क्लेटन और समूह की दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर देश में जारी कोरोना संक्रमण के प्रकोप के संकट से निपटने के लिए 40 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की।


8-DRDO has developedan Artificial Intelligence algorithm that can detect the presence of COVID-19 disease in Chest X-rays. 

डीआरडीओ ने एक कृत्रिम इंटेलिजेंस एल्गोरिद्म (एआई) विकसित किया है, जिससे सीने के एक्सरे में कोविड-19 बीमारी की मौजूदगी का पता चल सकता है।


9-The last shooting World Cup before the Tokyo Olympics will be held in Osijek, Croatia from June 22 to July 3 and the Indians are set to take part in that event as they would be training in the European country at that time. 

तोक्यो ओलंपिक से पहले निशानेबाजी का आखिरी विश्व कप क्रोएशिया के ओसिजेक में 22 जून से 3 जुलाई तक खेला जायेगा और उस समय यूरोपीय देशों में अभ्यास कर रहे भारतीय निशानेबाज उसमें भाग लेंगे ।


10-India and the UK will step up cooperation in the area of science, technology and innovation including strengthening the role of women in STEMM disciplines at schools, universities, and research institutions. 

भारत और ब्रिटेन स्कूलों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों में संचालित ‘स्टेम’ विषयों के पाठ्यक्रम में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने सहित विज्ञान, प्रौद्योगिक और नवोन्मेष के क्षेत्र में सहयोग और मजबूत करेंगे।




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.