mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 31-01-2021

Swati Mahendras


1-Electronics, Information Technology and Communications Minister Ravi Shankar Prasad launched a virtual intelligence tool Tejas.

इलेक्‍ट्रॉनिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वर्चुअल इंटेलीजेंस टूल तेजस का शुभारंभ किया।


2-England cricketers — both men and women — will undergo anti-racism training courses this year after a survey revealed that more than one-third of black, Asian and minority ethnic (BAME) players have faced prejudice in the game. 

इंग्लैंड में महिला और पुरूष क्रिकेटरों के लिये नस्लवाद निरोधक प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जायेगा जबकि एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि एक तिहाई से अधिक अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक देशज खिलाड़ियों को खेल में पूर्वाग्रहों का सामना करना पड़ता है ।


3-The Framework for Strategic Partnership between the International Energy Agency (IEA) members and the Government of India was signed to strengthen mutual trust and cooperation & enhance global energy security, stability and sustainability. 

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईइए)के सदस्यों के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए बने फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किया है, इस समझौते के तहत सदस्य देशों के बीच आपसी विश्वास, मजबूत सहयोग और वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता और टिकाऊपन को बढ़ावा मिलेगा। 


4-U. P. Singh, a 1985 batch Indian Administrative Service Officer (IAS) of Odisha Cadre has taken over as Secretary, Ministry of Textiles, Government of India. 

ओडिशा कैडर के 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी यू.पी. सिंह ने भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।


5-A formal Memorandum of Understanding (MoU) signing ceremony was held between Textiles Committee, Ministry of Textiles, Government of India and Nissenken Quality Evaluation Centre Japan, through video conferencing. 

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की वस्त्र समिति और जापान के निसेनकेन क्वालिटी इवैल्युएशन सेंटर के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों संगठनों ने एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।


6-Dr. Harsh Vardhan, Union Minister for Health and Family Welfare digitally chaired the 148th session of WHO Executive Board, through Video Conference.

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) कार्यकारी बोर्ड के 148वें सत्र की अध्‍यक्षता की। 


7-Cabinet Committee on Economic Affairs has approved Minimum Support Price (MSP) of copra at 10,335 rupees per quintal for 2021 season which is an increase of 375 rupees over 2020 rates. 

केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल की आर्थिक मामलों की समिति ने खोपरा के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 375 रूपए की वृद्धि को मंजूरी दे दी है, अब इसकी कीमत 10,335 रूपये प्रति क्विंटल हो जाएगी।


8-The Department of Expenditure of Ministry of Finance has released an amount of over 12 thousand 351 crore rupees to 18 States for providing grants to the Rural Local Bodies.

वित्‍त मंत्रालय के व्‍यय विभाग ने ग्रामीण स्‍थानीय निकायों को अनुदान उपलब्‍ध कराने के लिए 18 राज्‍यों को एक खरब 23 अरब 51 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। 


9-The International Cricket Council (ICC) announced the introduction of the Player of the Month awards.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने दुबई में आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ यानी महीने के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेट खिलाड़ी का सम्‍मान शुरू करने की घोषणा की है। 


10-India has preponed the target of achieving 20 per cent ethanol-blending with petrol by five years to 2025 as it looks to cut dependence on costly oil imports, Oil Minister Dharmendra Pradhan said.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा पांच साल कम कर 2025 कर दी गयी है।




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.