mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 20-12-2020

Swati Mahendras


1-Union Minister for Road Transport, Highways and MSMEs Nitin Gadkari inaugurated and laid foundation stone for 33 highway projects worth nearly Rs.11,000 crore in Karnataka

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक में 33 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जिनकी लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है।


2-Raksha Mantri Rajnath Singh handed over three indigenously developed Defence Research and Development Organisation (DRDO) systems to Army, Navy and Air Force at a function held in DRDO Bhawan. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में थल सेना, नौसेना और वायु सेना को स्वदेशी रूप से विकसित डीआरडीओ की तीन प्रणालियां सौंपी।


3-The Asian Development Bank (ADB) and the Government of India signed a $4.21 million project readiness financing (PRF) facility for the preparation of infrastructure development projects in Tripura. 

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने त्रिपुरा में आधारभूत परियोजनाओं के विकास के लिए 42 लाख डॉलर के प्रोजेक्ट रेडीनेस फाइनेंसिंग (पीआरएफ) के समझौते पर हस्ताक्षर किए।


4-Ministry of Food Processing Industries signed 5 MoUs with Ministry of Tribal Affairs, TRIFED, ICAR, NSFDC, NAFED and NCDC.

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने जनजातीय कार्य मंत्रालय, ट्राइफेड, आईसीएआर, एनएसएफडीसी, नेफेड और एनसीडीसी के साथ पांच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। 


5-Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot launched ''One Stop Shop'' (OSS) facility of the Bureau of Investment Promotion (BIP) to make available around 100 types of clearances and services pertaining to 14 departments required by investors. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और निवेशकों को राहत प्रदान करने के लिये 14 विभागों की 100 तरह की सेवाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिये शुक्रवार को ’वन स्टाप शॉप (ओएसएस) सुविधा की शुरुआत की।


6-The greenfield airport being built in Uttar Pradesh's Jewar has been named Noida International Airport (NIA). 

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे का नाम नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) रखा गया है।


7-National Federation of Cooperative Sugar Factories Ltd (NFCSF) said Jaiprakash R Salunke Dandegaonkar has been unanimously elected as President of the sugar cooperatives'' body. 

नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (एनएफसीएसएफ) ने कहा कि जयप्रकाश आर सालुंके दांडेगांवकर को सर्वसम्मति से चीनी सहकारी समितियों के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।


8-Lt General Pradeep C Nair took over as the Director General Recruiting of the Indian Army. 

लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप सी नायर ने भारतीय सेना के भर्ती विभाग के महानिदेशक का पद संभाला।


9-Retail inflation for farm labour and rural workers eased to 6 per cent and 5.86 per cent, respectively, in November, mainly due to lower prices of food items. 

कृषि मजदूरों और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर क्रमश: 6 प्रतिशत और 5.86 प्रतिशत रह गई, यह कमी मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमत में कमी के चलते हुई।


10-Poland's Robert Lewandowski has been voted FIFA's best footballer this year, breaking the dominance of Lionel Messi and Cristiano Ronaldo. 

लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दबदबे को तोड़ते हुए पोलैंड के राबर्ट लेवांडोवस्की इस साल फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए हैं




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.