mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Banking Awareness Quiz For IBPS & SBI Exam | 25-11-2020

Swati Mahendras


 Dear Readers,

Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.



Q.1 Goods and services supplied by firms are known as ……… 

(1) Real flow 

(2) Money flow 

(3) Nominal flow 

(4) Circular flow 

(5) None of these 

Q.1 फर्मों द्वारा आपूर्ति की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं को ……… के रूप में जाना जाता है। 

(1) वास्तविक प्रवाह 

(2) धन प्रवाह 

(3) सांकेतिक प्रवाह 

(4) वृत्ताकार प्रवाह 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2 How does inflation rise affects tax collection by Government? 

(1) Tax collection is increased 

(2) Tax collection is decreased 

(3) Tax collection remains unaffected 

(4) Tax collection first decreases then increases 

(5) None of these 

Q.2 सरकार की कर वसूली को मुद्रास्फीति किस प्रकार प्रभावित करती है ? 

(1) कर वसूली बढ़ती है। 

(2) कर वसूली घटती है। 

(3) कर वसूली अप्रभावित रहती है। 

(4) कर वसूली पहले घटती है फिर बढ़ती है। 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.3 If some people in the economy get so little a share of the final mix of goods and services produced in the economy, then it would be better to have, 

(1) Centrally planned economy 

(2) Market economy 

(3) Mixed economy 

(4) Closed economy 

(5) None of these 

Q.3 यदि अर्थव्यवस्था में कुछ लोग, अर्थव्यवस्था में उत्पादित वस्तुओं व सेवाओं के अंतिम मिश्रण का एक अत्यन्त अल्प अंश पाते है तो निम्न में से किस अर्थव्यवस्था को अपनाना सही होगा? 

(1) केन्द्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था 

(2) बाजार अर्थव्यवस्था 

(3) मिश्रित अर्थव्यवस्था 

(4) बंद अर्थव्यवस्था 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.4 In drawing an individual’s demand curve for a commodity, all but which one of the following are kept constant? 

(1) The individual’s money income 

(2) The prices of other commodity 

(3) The price of the commodity under consideration 

(4) The tastes of the individual 

(5) None of these 

Q.4 एक वस्तु के लिए किसी व्यक्ति की मांग वक्र को खींचने में, निम्नलिखित में से किसे स्थिर रखा जाता है? 

(1) व्यक्ति की धन आय 

(2) अन्य कमोडिटी की कीमतें 

(3) विचाराधीन वस्तु की कीमत 

(4) व्यक्ति का स्वाद 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.5 In India Budget process is cited which Article? 

(1) Article 110 

(2) Article 111 

(3) Article 112 

(4) Article 113 

(5) None of these 

Q.5 भारत में बजट प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है? 

(1) अनुच्छेद 110 

(2) अनुच्छेद 111 

(3) अनुच्छेद 112 

(4) अनुच्छेद 113 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6 In India which of the following is the kharif crop duration? 

(1) January / February to May / June 

(2) May / June to September / October 

(3) September / October to February / March 

(4) March / April to August / September 

(5) None of these 

Q.6 भारत में खरीफ फसल का समय निम्न में से कौन सा है? 

(1) जनवरी/फरवरी से मई/जून 

(2) मई/जून/से सितम्बर/अक्टूबर 

(3) सितम्बर/अक्टूबर से फरवरी/मार्च 

(4) मार्च/अप्रैल से अगस्त/सितम्बर 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.7 In order to convert the current prices into constant prices, the deflator used is a – 

(1) Value index 

(2) Income index 

(3) Price index 

(4) Quantity index 

(5) None of these 

Q.7 चालू मूल्यों को स्थिर मूल्यों में परिवर्तित करने के लिए प्रयुक्त डिफ्लेटर है- 

(1) मूल्य सूचकांक 

(2) आय सूचकांक 

(3) कीमत सूचकांक 

(4) मात्रा सूचकांक 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.8 In terms of geographical area India occupies what position in the world? 

(1) Five 

(2) six 

(3) seven 

(4) three 

(5) None of these 

Q.8 भौगोलिक क्षेत्र के संदर्भ में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है? 

(1) पाँच 

(2) छः 

(3) सात 

(4) तीन 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9 In the organised sector which one is used as cost of living index— 

(1) WPI 

(2) CPI—UNME 

(3) CPI—AL 

(4) CPI—IW 

(5) None of these 

Q.9 संगठित क्षेत्र में किसे ‘जीविका लागत सूचकांक’ के तौर पर प्रयुक्त किया जाता है- 

(1) WPI 

(2) CPI—UNME 

(3) CPI—AL 

(4) CPI—IW 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.10 In which of the following years were the cocking coals and non-cocking coal mines in India nationalized? 

(1) 1971 and 1972 respectively 

(2) 1972 and 1973 respectively 

(3) 1973 and 1974 respectively 

(4) 1970 and 1972 respectively 

(5) None of these 

Q.10 निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत में कॉकिंग कोयले और गैर-कॉकिंग कोयला खानों का राष्ट्रीयकरण किया गया था? 

(1) क्रमशः 1971 और 1972 दोहराव से 

(2) क्रमशः1972 और 1973 

(3) क्रमशः 1973 और 1974 

(4) क्रमशः 1970 और 1972 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Answer Key- 

Q.1 1 

Q.2 1 

Q.3 1 

Q.4 3 

Q.5 3 

Q.6 2 

Q.7 3 

Q.8 3 

Q.9 2 

Q.10 2

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.