mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Computer Questions For All Banking Exams | 27- 02 - 19

Mahendra Guru
Computer Questions For All Banking Exams | 27- 02 - 19
Dear Aspirants,

As IBPS has released the its official calendar of Online CWE for RRBs and PSBs examinations 2019, so its high time to start preparations for the coming year. Looking at the calendar, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of all the upcoming competitive exams and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.

Here, we are providing you important questions of Computer for all banking exams.

Q.1 Which of the following most appropriate for present in the basic computer processing cycle? 

(1) Input processing and output 

(2) System and application 

(3) Hardware, software and storage 

(4) Data information and application 

(5) None of these 

Q.1 निम्नलिखित में से कौन बेसिक कम्प्यूटर प्रोसेसिंग साइकिल में उपस्थित होता है? 

(1) इनपुट प्रोसेसिंग तथा आउटपुट 

(2) सिस्टम तथा एप्लीकेशन 

(3) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा स्टोरेज 

(4) डाटा इन्फॉर्मेशन तथा एप्लीकेशन 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2 The design of the network is called the network 

(1) Architecture 

(2) server 

(3) transmission 

(4) type 

(5) None of these 

Q.2 नेटवर्क के डिजाइन को---------नेटवर्क कहा जाता है। 

(1) आर्किटेक्चर 

(2) सर्वर 

(3) ट्रांसमिशन 

(4) टाइप 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.3 These servers store and manages files for network users 

(1) Authentication 

(2) Main 

(3) Web 

(4) File 

(5) None of these 

Q.3 ये सर्वर नेटवर्क यूजर्स के लिए फाइलें स्टोर व मैनेज करते हैं- 

(1) ऑथेंटिकेशन 

(2) मेन 

(3) वेब 

(4) फाइल 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.4 Information hiding is also known as ___________. 

(1) cloaking 

(2) encapsulation 

(3) integration 

(4) concealment 

(5) All of the above 

Q.4 सूचना को छुपाना ----------भी कहलाता है। 

(1) क्लोकिंग 

(2) एनकैप्सूलेशन 

(3) इंटीग्रेशन 

(4) कंसीलमेंट 

(5) उपरोक्त सभी 

Q.5 What is the purpose of providing a Drafts folder in an email system ? 

(1) to save unsent emails 

(2) to store spam emails 

(3) to save a copy of sent emails 

(4) to store deleted emails 

(5) None of these 

Q.5 ई-मेल सिस्टम में एक ड्राफ्ट फोल्डर प्रदान करने का उद्देश्य क्या है ? 

(1) न भेजे गए ईमेल को सेव करने के लिए 

(2) स्पैम ई-मेल स्टोर करने के लिए 

(3) भेजे गए ईमेल की एक प्रतिलिपि सेव करने के लिए 

(4) डिलीट किये गए ई-मेल को स्टोर करने के लिए 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6 The density of pixels on a screen is known as: 

(1) screen clarity 

(2) pixility 

(3) pixel depth 

(4) resolution 

(5) None of these 

Q.6 स्क्रीन पर पिक्सल डेंसिटी को कहा जाता हैः 

(1) स्क्रीन क्लैरिटी 

(2) पिक्सिलिटी 

(3) पिक्सेल डेप्थ 

(4) रिजॉल्यूशन 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.7 This is not a function category in Excel ________ .

(1) Logical 

(2) Data Series 

(3) Financial 

(4) Text 

(5) None of these 

Q.7 -------- एक्सेल में एक फंक्शन कैटेगरी नहीं है। 

(1) लॉजिकल 

(2) डाटा सीरीज 

(3) फिनैन्शल 

(4) टेक्स्ट 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.8 The operating system that is self-contained in a device and resident in the ROM is ______. 

(1) Batch Operating System 

(2) Real - time Operating System 

(3) Embedded Operating System 

(4) Multi Operating System 

(5) None of these 

Q.8 ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक डिवाइस में निहित होता है और रोम में रहता है ------ .

(1) बैच ऑपरेटिंग सिस्टम 

(2) रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम 

(3) एंबेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम 

(4) मल्टी ऑपरेटिंग सिस्टम 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9 On-line real time systems become popular in..........Generation. 

(1) First Generation 

(2) Second Generation 

(3) Third Generation 

(4) Fourth Generation 

(5) None of these 

Q.9 ऑन लाइन रियल टाइम सिस्टम -------- में लोकप्रिय हुये। 

(1) पहली पीढ़ी 

(2) दूसरी पीढ़ी 

(3) तीसरी पीढ़ी 

(4) चौथी पीढ़ी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.10 ........... is the ability of a device to “jump” directly to the requested data. 

(1) Sequential access 

(2) Random access 

(3) Quick access 

(4) All of the above 

(5) None of these 

Q.10 ---------अनुरोध डाटा पर सीधे ‘जम्प’ करने की डिवाइस की क्षमता है। 

(1) सिक्वेन्शल एक्सेस 

(2) रैंडम एक्सेस 

(3) क्विक एक्सेस 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Answers- 

Q.1 (1) 

The Basic computer processing cycle is Input, processing and out put. 

कम्प्यूटर की बेसिक प्रोसेसिंग साइकिल-इनपुट प्रोसेसिंग तथा आउटपुट है। 

Q.2 (1) 

The design of the network is called the network 

नेटवर्क के डिजाइन को नेटवर्क आर्किटेक्चर कहा जाता है। 

Q.3 (4) 

File server: a computer and storage device dedicated to storing files. Any user on the network can store files on the server. 

फाइल सर्वरः एक कंप्यूटर और स्टोरेज डिवाइस है जो फाइल स्टोर करने के लिए समर्पित होती है। नेटवर्क पर कोई यूजर इन सर्वर पर फाइलों को स्टोर कर सकता है। 

Q.4 (2) 

Information hiding is also known as Encapsulation. 

इंफॉर्मेशन को छुपाना इनकैप्सुलेशन भी कहलाता है। 

Q.5 (1) 

Purpose of providing Drafts folder in an email system is to save unsent emails. 

ई-मेल सिस्टम में एक ड्राफ्ट फोल्डर प्रदान करने का उद्देश्य, न भेजे गए ईमेल को सेव करना है। 

Q.6 (4) 

The density of pixels on a screen is known as resolution. 

स्क्रीन पर पिक्सल डेंसिटी को रिजॉल्यूशन के रूप में जाना जाता है। 

Q.7 (1) 

Logical is not a function category in excel. 

लॉजिकल एक्सेल में एक फंक्शन कैटागिरी नहीं है। 

Q.8 (3) 

Embeded operating system self-contained in devices like as video game etc. 

एम्बडेड आपरेटिंग सिस्टम अपने आप डिवाइस में होता है जैसे वीडियो गेम आदि। 

Q.9 (3) 

On-line real time operating system become in third generation. 

ऑन-लाइन रियलटाईम ऑपरेटिंग सिस्टम तीसरी पीढ़ी में आया। 

Q.10 (2) 

Random Access, Access the requested data directly. 

रैण्डम एक्सेस रिक्विस्टेड डाटा को डायरेक्ट एक्सेस करता है।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.