mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 05- 10 - 18

Mahendra Guru
1. According to Forbes magazine, Reliance Industries' Chairman Mukesh Ambani has emerged as the richest Indian for the 11th consecutive year with a net worth of USD 47.3 billion. 

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 47.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार 11वें साल सबसे अमीर भारतीय बनकर उभरे हैं। 

2. ICICI Bank Managing Director Chanda Kochhar has resigned from the bank with immediate effect. The board has decided to appoint Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer. 

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने संदीप बख्शी को बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय किया है। 

3. Ramon Laguarta assumed the role of Chief Executive Officer of global beverage giant PepsiCo. He has replaced India-born Indra Nooyi. 

रमन लगुआर्ता ने दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाला। उन्होंने भारतीय मूल की इंद्रा नूयी की जगह ली। 

4. According to the survey by The Economist Intelligence Unit, India's overall ranking on the government's adoption of e-payments has significantly improved and India has moved up to 28th in 2018, from 36th in 2011. 

द इकनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट के सर्वे के अनुसार, सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान को अपनाने के मामले में भारत की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और भारत की रैंकिंग 2011 में 36वें स्थान से सुधरकर 28वें स्थान पर आ गई है। 

5. Three Indian films, "Gali Guleiyan", "Sanju" and "Newton", have been nominated in the Best Asian Film category of Australian Academy of Cinema and Television Arts (AACTA) Awards. 

भारत की तीन फिल्मों ‘गली गुलियां’, ‘संजू’ और ‘न्यूटन’ को ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म वर्ग के लिए नामित किया गया है। 

6. The sixth edition of IBSAMAR, a joint Multi – National Maritime Exercise between the Indian, Brazilian and South African Navies, is being held at Simons Town, South Africa. 

भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर का छठा संस्करण , दक्षिण अफ्रीका के सिमन्स टाउन में आयोजित किया जा रहा है। 

7. India and ADB Sign $240 Million Loan to Provide Safe Drinking Water Service in 3 West Bengal Districts. 

पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भारत और एडीबी ने 240 मिलियन डॉलर ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है। 

8. SIDBI has launched a National Level Entrepreneurship Awareness Campaign, “Udyam Abhilasha” in 115 Aspirational Districts identified by NITI Aayog in 28 States. 

सिडबी ने 28 राज्यों में नीति आयोग द्वारा पहचाने गए 115 आकांक्षी जिलों में राष्ट्रीय स्तर का उद्यमिता जागरूकता अभियान “उद्यम अभिलाषा” शुरू किया है। 

9. Cabinet approves MOU between India and Russia on cooperation in the field of Micro, Small and Medium Enterprises. 

मंत्रिमंडल ने सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) के क्षेत्र में भारत और रूस के बीच एमओयू को मंजूरी दी है। 

10. Government of India and the Asian Development Bank (ADB) sign $150 Million Loan Agreement to establish India’s First Global Skills Park in State of Madhya Pradesh. 

मध्य प्रदेश राज्य में भारत का पहला वैश्विक कौशल पार्क स्थापित करने के लिए भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने $ 150 मिलियन ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.