mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Computer Questions For IBPS PO - 07-10-18

Mahendra Guru
Computer Questions For IBPS PO - 07-10-18
Dear Aspirants,

As IBPS has released the official notification of the Common Recruitment Process for selection of personnel for Probationary Officer/ Management Trainee posts and the exam is tentatively scheduled to be held in October / November 2018. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the IBPS PO exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily. 


Here, we are providing you important questions of Computer for IBPS PO 2018 exam.



Q.1 A (n) ---------- allows network user to share a single copy of software, which resides the network server. 

(1) Single-user license agreement 

(2) Network site license agreement 

(3) End-user license agreement 

(4) Business software license 

(5) None of these 

Q.1 .......... नेटवर्क यूजर को साफ्टवेयर की एक कापी जो नेटवर्क सर्वर पर होती है शेयर करने की आज्ञा देती है- 

(1) सिंगल यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट 

(2) नेटवर्क साइट लाइसेंस एग्रीमेंट 

(3) एन्ड यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट 

(4) बिजनेस साफ्टवेयर लाइसेंस 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2 The ------- component is used by the data analyst to create the queries that access the database. 

(1) Data extraction 

(2) End user query tool 

(3) End-user presentation tool 

(4) Data store 

(5) None of these 

Q.2 डाटा एनालिस्ट, ....... कम्पोनेन्ट को क्वेरी बनाने में प्रयोग करते है जो डाटा बेस को एसेस करती है- 

(1) डाटा एक्सट्रैक्शन 

(2) एन्ड यूजर क्वेरी टूल 

(3) एन्ड यूजर प्रेसेन्टेशन टूल 

(4) डाटा स्टोर 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.3 All the information collected during database development is stored in - 

(1) Repository 

(2) RAD 

(3) Data warehouse 

(4) CASE 

(5) None of these 

Q.3 डाटाबेस डेवलेपमेंट के दौरान एकत्र की गयी सारी सूचना ----------- में स्टोर होती है- 

(1) रिपाजिट्री 

(2) RAD 

(3) डाटा वेयर हाउस 

(4) CASE 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.4 This ------- tier processes HTP protocol, scripting tasks, perform calculation and provides accesses to data. 

(1) Client 

(2) Application/Web server 

(3) Enterprise server 

(4) DBA 

(5) None of these 

Q.4 हायर HTP प्रोटोकॉल पर प्रोसेस करता है, टॉस्क की स्किप्टिंग करता है, केल्कुलेशन करता है और अत्यधिक डाटा देता है......... कहलाता है। 

(1) क्लाइंट 

(2) एप्लीकेशन/वेब सर्वर 

(3) इंटरप्राइज सर्वर 

(4) डीबीए 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.5 ------ one used to identify a user who return to a website -- 

(1) Cookies 

(2) Scripts 

(3) Plug-ing 

(4) AsPs 

(5) None of these 

Q.5 ...... को यूजर को पहचानने में प्रयुक्त की जाती है जो वेबसाइट को भेजता है- 

(1) कुकीज 

(2) स्क्रिप्ट्स 

(3) प्लगइंग 

(4) AsPs 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6 A process that collects several data and sends them over a single line is called. 

(1) Switch 

(2) Bridge 

(3) Router 

(4) Gateway 

(5) None of these 

Q.6 वह प्रोसेस जो विभिन्न प्रकार के डाटा को एकत्र करता है तथा इन्हें एक ही लाइन से भेजता है वह कहलाता है। 

(1) स्विच 

(2) ब्रिज 

(3) राउटर 

(4) गेटवे 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.7 Handshaking means in networking vocabulary ? 

(1) To add computer with hub 

(2) Distribution Network 

(3) Same operating system in different computers 

(4) Sent E-mail 

(5) None of these 

Q.7 नेटवर्किंग शब्दावली में Handhsaking का अर्थ है....... 

(1) कम्प्यूटरों को हब के साथ जोड़ना 

(2) वितरित नेटवर्क 

(3) विभिन्न कम्प्यूटरों में समान परिचालन प्रणाली का होना 

(4) ई-मेल भेजना 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.8 What is the meaning of Bandwidth ? 

(1) Need of cable cost to implement WAN 

(2) Need of cable cost to implement LAN 

(3) Peer to peer network store of which amount of information amount of information 

(4) Amount of inroma which is communication medium transfer in given time 

(5) None of these 

Q.8 बैंडविड्थ का क्या अर्थ है ? 

(1) WAN को इंप्लिमेंट करने के लिए आवश्यक केबल की लगात 

(2) LAN की इंप्लिमेंट करने के लिए आवश्यक केबल की लागत 

(3) सूचना की मात्रा जिसे पीअर-टू-पीअर नेटवर्क स्टोर कर सकता है 

(4) सूचना की मात्रा जिसे कोई संचार माध्यम दिए गए समय में ट्रांसफर कर सकता है 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9 From which part in a single time transit 8 bit together that ----------------- is called. 

(1) Dedicated port 

(2) Parallel port 

(3) SCSI port 

(4) USB port 

(5) None of these 

Q.9 जिस पोर्ट से एक समय में साथ-साथ 8 बिट ट्रांसमिट हो जाते है उसे .............. कहते हैं। 

(1) डेडिकेटिड पोर्ट 

(2) पैरेलल पोर्ट 

(3) SCSI पोर्ट 

(4) USB पोर्ट 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.10 The device used to carry digital data on analogy lines is called as- 

(1) Modem 

(2) Multiplexer 

(3) Modulator 

(4) Demodulator 

(5) None of these 

Q.10 एनालॉग लाइन से डिजीटल डाटा लाने वाली डिवाइस को --------- कहते है। 

(1) मॉडम 

(2) मल्टीप्लक्सर 

(3) मॉडुलेटर 

(4) डीमॉडुलेटर 

(5) इनमें से कोई नहीं 


Answer- 

Q-1 (4) 

Q-2 (2) 

Q-3 (4) 

Q-4 (4) 

Q-5 (1) 

Q-6 (2) 

Q-7 (1) 

Q-8 (3) Amount of inroma which is communication medium transfer in given time 

सूचना की मात्रा जिसे कोई संचार माध्यम दिए गए समय में ट्रांसफर कर सकता है 

Q-9 (3) 

Q-10 (2)

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.