mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

RRB ने तय की NTPC एग्जाम के नतीजे घोषित करने की तारीख, जानें कब आएंगे रिजल्ट

Mahendra Guru
RRB ने तय की NTPC एग्जाम के नतीजे घोषित करने की तारीख, जानें कब आएंगे रिजल्ट


रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी एग्जाम के आवेदन मांगे थे। लाखों उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। बताया जा रहा था कि इस एग्जाम के लिए 93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। एग्जाम में भी लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। एग्जाम के बाद से उम्मीदवार इस एग्जाम के नतीजों को इंतजार कर रहे थे।

 एग्जाम के बाद कई बार नतीजे घोषित होने को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं। हालही में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 10 जुलाई को नतीजे घोषित करने की बात कही जा रही थी। लेकिन 10 जुलाई को रिजल्ट जारी नहीं किए गए। बोर्ड ने घोषणा की है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।

रेलवे ने अलग-अलग रेलवे जोन के लिए एनटीपीसी के 18272 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद इसके लिए एग्जाम आयोजित करवाया गया था। एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति कमर्शियल अप्रेंटिस, ट्रैफिक अप्रेंटिस, इंक्वायरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट और सीनियर टाइम कीपर के पदों पर होगी।

ऐसे चेंक करें नतीजे- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशिलय वेबसाइट www.indian railways.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए लिंक 'RRB NTPC Exam Results 2016' क्लिक करें। नया पेज खुलने पर वहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रजिल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।

जब इस एग्जाम में इतनी भारी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे तो यह मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बने थे। अभी तक इतनी बड़ी संख्या में किसी भी एग्जाम में उम्मीदवार शामिल नहीं हुए। ये अपने आप में एक रिकोर्ड बना था।

Source







Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.