mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 08-09-2020

Swati Mahendras

1-Minister of Petroleum and Natural Gas & Steel Dharmendra Pradhan , along with Union Minister of Education, Ramesh PokhriyalNishank laid the foundation stone for academic block, library and staff quarters at Central University of Odisha (CUO) in Koraput. 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के साथ ओडिशा के केन्‍द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूओ) कोरापुट में शैक्षणिक ब्लॉक, पुस्तकालय और स्टाफ क्वार्टर की आधारशिला रखी।

2-Piyush Goyal, Minister of Commerce and Industry & Railways and H.E. Tran Tuan Anh, Minister of Industry and Trade of Vietnam co-chaired the 17th ASEAN-India Economic Ministers Consultations held virtually on 29th August 2020. 

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा वियतनाम के उद्योग और व्यापार मंत्री त्रान तुआन अन्ह ने 29 अगस्त, 2020 को वर्चुअल रूप में आयोजित 17वें आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों के परामर्श बैठक की सह-अध्यक्षता की। 

3-The Flag Officer Commanding-in-Chief, Southern Naval Command (SNC) Vice Admiral Anil K Chawla, PVSM, AVSM, NM, VSM, ADC inaugurated a Plastic Waste Handling Facility at Naval Base Kochi on 29 Aug 20. 

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमांड (एसएनसी), वाइस एडमिरल अनिल के चावला, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, एडीसी ने 29 अगस्त 2020 को कोच्चि के नौसेना बेस में प्लास्टिक अपशिष्ट निपटान सुविधा का उद्घाटन किया। 

4-India's fiscal deficit is expected to touch 7% of GDP in 2020-21 fiscal as against budget estimate of 3.5%, with revenue collections being hit amid disruptions in economic activities due to lockdowns, according to Brickwork Ratings. 

ब्रिकवर्क रेटिंग्स के अनुसार, भारत का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी के 7 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है, जबकि बजट में इसके 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, ‘लॉकडाउन’ से आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने व राजस्व संग्रह में कमी को देखते राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंका है।

5-A "valour wall" depicting the names of gallantry award-winning CRPF officers has been inaugurated at the force's training academy in Gurgaon. 

केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की गुड़गांव स्थित प्रशिक्षण अकादमी में एक “पराक्रम की दीवार” का उद्घाटन किया गया जिस पर सीआरपीएफ के वीरता पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों के नाम अंकित है।

6-Eminent agriculture journalist and editor of the Kannada farm journal 'Adike Patrike', Manchi Srinivasa Achar, died. He was 74. 

प्रख्यात कृषि पत्रकार और कन्नड़ कृषि पत्रिका ‘आदिके पत्रिके’ के संपादक मांची श्रीनिवास अचर का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

7-Arsenal beat Liverpool 5-4 on penalties to lift the FA Community Shield at the Wembley Stadium. 

आर्सेनल ने पेनल्टी शूटआउट में लीवरपूल को 5-4 से हराकर वेम्बली स्टेडियम में कम्यूनिटी शील्ड मैच अपने नाम किया।

8-Chennaiyin FC has appointed Csaba Laszlo as its head coach for the upcoming season of the Indian Super League. 

चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए कसाबा लास्लो को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

9-World number one Novak Djokovic has won the Western & Southern Open after a 1-6 6-3 6-4 victory over Canadian Milos Raonic in Cincinnati, USA. 

सिनसिनाटी, अमेरिका में विश्व के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने कनाडाई मिलोस राओनिक पर 1-6 6-3 6-4 से जीत के बाद वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन जीता ।

10-Randall Kenan, an author whose stories explored the experience of being Black and gay in the American South, has died. He was 57.

लेखक रैंडल केनन, काले और समलैंगिक लोगों के विषय में कहानियां लिखने के लिए जाने जाते थे, का निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।

11-Reliance Retail Ventures Ltd (RRVL), subsidiary of Reliance Industries Ltd will acquire the retail and wholesale business and the logistics and warehousing business from the Future Group as going concerns on a slump sale basis for lumpsum aggregate consideration of INR 24,713 crore.  

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) ने फ्यूचर समूह के खुदरा और थोक कारोबार तथा लॉजिस्टिक्स और भंडारण कारोबार के एकमुश्त 24,713 करोड़ रुपये के दाम में अधिग्रहण की घोषणा की







For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here


0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.