mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 19-07-2020

Swati Mahendras


1-Union Ministry of Skill Development and Entrepreneurship launched Aatamanirbhar Skilled Employee-Employer Mapping (ASEEM) portal to help skilled people find sustainable livelihood opportunities. 

केन्‍द्रीय कौशल विकास और उद्यमि‍ता मंत्रालय ने कुशल लोगों को आजीविका के अवसर तलाश करने में मदद के लिए आत्‍मनिर्भर स्किल्‍ड एम्‍पॅलाई-एम्‍लायर मैपिंग-असीम पोर्टल शुरू किया है।


2-Prominent Indian-American scientist Dr Parag Chitnis has been appointed the Acting Director of the prestigious National Institute of Food and Agriculture (NIFA). 

जाने-माने भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. पराग चिटनीस को प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (एनआईएफए) का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया है। 


3-Foreign and Indian coaches for training Indian Athletes will now have a four-year contract. 


भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब चार साल की होगी।


4-Adani Power announced the appointment of Anil Sardana as new Managing Director and Additional Director while incumbent Rajesh Adani will become a non-executive director on the board of the company. 


अडाणी पावर ने अनिल सरदाना को नया प्रबंध निदेशक और अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किये जाने की घोषणा की, जबकि निवर्तमान प्रबंध निदेशक राजेश अडाणी कंपनी के निदेशक मंडल में अब गैर-कार्यकारी निदेशक होंगे।


5-Retail firm Shoppers Stop said its Managing Director and Chief Executive Officer Rajiv Suri has resigned citing personal reasons. 


खुदरा क्षेत्र की कंपनी शॉपर्स स्टॉप के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजीव सूरी ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।


6-IRDAI has given green signal to 29 general and health insurers to launch short-term ‘Corona Kavach' health insurance policies to cover medical expenses of coronavirus disease. 


इरडा ने 29 साधारण एवं स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को कोविड-19 इलाज के लिये अल्पावधि कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करने की अनुमति दे दी है।


7-The Competition Commission of India (CCI) approves the acquisition (i) in Escorts Limited (Escorts) by Kubota Corporation (Kubota) and (ii) in Kubota Agricultural Machinery India Private Limited (KAI) by Escorts, under Section 31(1) of the Competition Act, 2002. 


भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत (i) कुबोटा कॉर्पोरेशन (कुबोटा) द्वारा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (एस्कॉर्ट्स) में और (ii) एस्कॉर्ट्स द्वारा कुबोटा एग्रीकल्चर मशीनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (केएआई) में अधिग्रहण को मंजूरी दी।


8-State-run engineering firm BHEL has successfully commissioned a 1.7 MW solar photovoltaic (PV) plant at Bina in Madhya Pradesh for the Indian Railways. 


सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने भारतीय रेलवे के लिये मध्य प्रदेश के बीना में 1.7 मेगावाट का सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) संयंत्र तैयार किया है।


9-India invested in 120 projects and created 5,429 new jobs in the UK to become the second-largest source of foreign direct investment (FDI) after the US in 2019, according to new UK government figures released 


ब्रिटेन सरकार के जारी नए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में भारत निवेश करने वाले देशों में अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, उसने 2019 में यहां 120 परियोजनाओं में निवेश किया और 5,429 नये रोजगार के अवसरों का सृजन किया। 


10-Tamil Nadu Chief Minister K Palaniswami laid the foundation stone for the Rs 447.32 crore medical college in Ooty. 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने ऊटी में 447.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी





For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here






0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.