mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 07-06-2020

Priyanka Mahendras
Daily Current Affairs | 22-03-2020
  





1. Prime Minister Narendra Modi launched the technology platform CHAMPIONS which stands for Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National Strength.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियन्स यानी क्रिएशन एंड हार्मोनियस एप्लीकेशन ऑफ मार्डन प्रोसेसेज फॉर इंक्रीजिंग द आउटपुट एंड नेशनल स्ट्रेंथ नाम के पोर्टल को लॉन्च किया।




2. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Narendra Modi has given its approval for Standard Short-Term loans upto Rs.3 lakh advanced for agriculture and allied activities by banks, which have become due or shall become due between 1st March, 2020 and 31st August, 2020.


 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और उससे संबधित गतिविधियों के लिए बैंक से तीन लाख रूपए तक की अल्‍पकालिक ऋणों को चुकाए जाने की समय सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है, यह रियायत 1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच चुकाए जाने वाले ऋणों के लिए दी गई है।



3.. Former India quick Tinu Yohannan was appointed as the coach of Kerala senior men’s cricket team. 


भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टीनू योहना को केरल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।



4. The Ministry of Housing and Urban Affairs has launched a Special Micro-Credit Facility Scheme - PM SVANidhi (PM स्वनिधि ) - PM Street Vendor's AtmaNirbharNidhi,for providing affordable loans to street vendors.



आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने रेहड़ी विक्रेताओं को सस्ते ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिए एक विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा योजना – पीएम स्व-निधि (PMSVANidhi) प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि शुरू की है।



5. Proposal for provisioning of Rs 20,000 crore as subordinate debt to provide equity support to the stressed MSMEs has been formally approved by the cabinet.




तनावग्रस्त एमएसएमई को इक्विटी सहायता प्रदान करने के लिए अधीनस्थ ऋण के रूप में 20,000 करोड़ रुपये के प्रावधान का प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा औपचारिक रूप से अनुमोदित किया गया है।



6. In a move aimed at providing relief to farmers, the Cabinet approved an increase in minimum support prices (MSP) for 14 kharif crops by 50-83 percent.



किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से, कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 50-83 प्रतिशत की वृद्धि की मंजूरी दी।



7. R K Chaturvedi, a 1987-batch IAS officer of Madhya Pradesh cadre, has assumed charge as Secretary in the Department of Chemicals and Petrochemicals, Ministry of Chemicals and Fertilizers.




मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आर. के. चतुर्वेदी ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय, के रसायन और पेट्रो रसायन विभाग के सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया है।



8. London-headquartered HSBC has appointed an Indian-origin strategy expert Chira Barua to chart the bank’s growth plans in a post-pandemic scenario.



लंदन स्थित एचएसबीसी ने कोरोना वायरस महामारी के बाद के परिदृश्य में वृद्धि की योजनाओं का खाका तैयार करने के लिये भारतीय मूल के एक रणनीति विशेषज्ञ चीरा बरुआ की नियुक्ति की है।



9. The tenure of Subramanian Sundar as the Managing Director and Chief Executive Officer of Lakshmi Vilas Bank has been extended after the approval from the Reserve Bank of India.



लक्ष्मी विलास बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रमण्यन सुंदर का कार्यकाल भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिलने के बाद बढ़ा दिया गया है।



10. Energy trading platform Indian Energy Exchange launched the real-time electricity market (RTM) on its platform, a move that will help utilities buy and sell power just an hour before the requirement.




बिजली कारोबार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने बिजली की मांग को तत्काल पूरा करने का बाजार (रीयल टाइम मार्केट) शुरू किया, इससे बिजली कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार केवल एक घंटे पहले बिजली की खरीद-बिक्री कर सकेंगी।











For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.