mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 20-02-2020

Swati Mahendras

1-The President of India, Shri Ram Nath Kovind, laid the foundation stone/inaugurated various developmental projects of Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu at function organised in Daman.

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने दमन में आयोजित समारोह में दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास / उद्घाटन किया।

2-Prime Minister Shri Narendra Modi inaugurated the 13th Conference of Parties on Conservation of Migratory Species of Wild Animals at Gandhinagar through video conferencing. 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांधीनगर में वन्‍य जीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर 13वें सीओपी सम्मेलन का उद्घाटन किया।

3-India, which is hosting the 13th Conference of Parties to the Convention of Migratory Species and Wild Animals, officially took over its Presidency for the next three years. 

प्रवासी प्रजातियों पर संयुक्‍त राष्‍ट्र समझौते के पक्षकारों के 13वें सम्‍मेलन (सीएमएस-सीओपी 13) की मेजबानी कर रहे भारत ने आधिकारिक रूप से इस संस्था की अध्यक्षता का प्रभार अगले तीन सालों के लिये संभाल लिया।

4-Moody's Investors Service slashed India's growth forecast to 5.4 percent for 2020 from 6.6 percent projected earlier on slower than expected economic recovery. 

मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले इसके 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था।

5-India skipper Virat Kohli slipped to the 10th position but KL Rahul and Rohit Sharma remained static at the second and 11th place respectively in the latest ICC T20I rankings released. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की जारी नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर खिसक गए लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: दूसरे और 11वें स्थान पर बकरार हैं।

6-The International Hockey Federation (FIH) announced India as the hosts for next year's junior men's World Cup. 

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने घोषणा की कि भारत अगले साल होने वाले जूनियर पुरुष विश्व कप का मेजबान होगा।

7-The United Arab Emirates has issued a licence for a reactor at its Barakah nuclear power plant, the first in the Arab world, hailing a "historic moment". 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने बराकाह परमाणु ऊर्जा केंद्र में एक संयंत्र के लिए लाइसेंस जारी किया है। यूएई ने इसे ऐतिहासिक क्षण भी करार दिया।

8-India claimed five silver and six bronze medals at the ongoing 2020 Asian Youth and Junior Weightlifting Championships in Tashkent, Uzbekistan. 

 भारत ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित 2020 एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पांच रजत और छह कांस्य पदक जीते।

9-Nikita Pearl Waligwa, who starred in the 2016 sports drama "Queen of Katwe", has died. She was 15. 

 2016 के स्पोर्ट्स ड्रामा ‘क्वीन ऑफ काटवे’ में अभिनय करने वाली निकिता पर्ल वलिग्वा का निधन हो गया है। वह 15 साल की थी।

10-World rapid champion Koneru Humpy claimed her title by emerging triumphant at the Cairns Cup chess tournament following a draw against compatriot Dronavalli Harika in the ninth and final round. 

 विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने एक अन्य भारतीय खिलाड़ी द्रोणावल्ली हरिका को केर्न्स कप शतरंज के नौवें और आखिरी दौर में ड्रा पर रोक कर अपना खिताब हासिल किया।

11-The Government of India and the World Bank signed a $450 million loan agreement to support the national programme to arrest the country’s depleting groundwater levels and strengthen groundwater institutions. 

 भारत सरकार और विश्‍व बैंक ने 450 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य देश में भूजल के घटते स्‍तर को रोकना और भूजल से जुड़े संस्‍थानों को मजबूत बनाना है।


For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here




0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.