mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Computer Questions For IBPS Clerk- 01-12-18

Mahendra Guru
Computer Questions For IBPS Clerk- 01-12-18
Dear Aspirants,

As IBPS has released the official notification of the Common Recruitment Process for selection of personnel for Clerical cadre Posts and the exam is tentatively scheduled to be held December 2018 & January 2019. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the IBPS Clerk exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.


Here, we are providing you important questions of Computer for IBPS Clerk 2018 exam.

Q.1 Data is recorded in floppy disk in _____ rings. 

(1) Sectors 

(2) Ringers 

(3) Tracks 

(4) Rounders’ 

(5) Circles 

Q.1 डेटा _____ रिंग में फ्लॉपी डिस्क में दर्ज की जाती है। 

(1) सेक्टर 

(2) रिंगर् 

(3) ट्रैक 

(4) राउंडर 

(5) सर्किल 

Q.2 A _____ contains specific rules and words that express the logical steps of an algorithm. 

(1) Syntax 

(2) Programming structure 

(3) Programming language 

(4) Logic chart 

(5) Language Chart 

Q.2 एक _____ विशिष्ट नियम और शब्द रखते है जो एल्गोरिथ्म के लॉजिकल स्टेप एक्सप्रेस करता हैं। 

(1) सिन्टैक्स 

(2) प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर 

(3) प्रोग्रामिंग भाषा 

(4) लॉजिक चार्ट 

(5) भाषा चार्ट 

Q.3 What action is most commonly used to open a file on a desktop computer? 

(1) Double click 

(2) Left click 

(3) Right click 

(4) Control click 

(5) Shift click 

Q.3 एक डेस्कटॉप कंप्यूट पर कौन सा एक्शन अधिकतर एक फ़ाइल को खोलने के लिए प्रयोग किया जाता है? 

(1) डबल क्लिक 

(2) लेफ्ट क्लिक 

(3) राइट क्लिक 

(4) नियंत्रण क्लिक 

(5) शिफ्ट क्लिक 

Q.4 Digital media is considered what type of property? 

(1) Intellectual property 

(2) Virtual property 

(3) Open property 

(4) Tangible property 

(5) Close property 

Q.4 डिजिटल मीडिया को किस प्रकार की प्रॉपर्टी माना जाता है? 

(1) इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी 

(2) वर्चुअल प्रॉपर्टी 

(3) ओपन प्रॉपर्टी 

(4) टैनजिबल 

(5) क्लोज प्रॉपर्टी 

Q.5 Which social media site has the highest female user percentage? 

(1) Facebook 

(2) Twitter 

(3) LinkedIn 

(4) Pinterest 

(5) Orkut 

Q.5 कौन सा सोशल मीडिया साइट के पास उच्चतम महिला यूजर प्रतिशत है? 

(1) फेसबुक 

(2) ट्विटर 

(3) लिंक्डइन 

(4) पिनटेरेस्ट 

(5) ऑर्कुट 

Q.6 What type of component might come in a quad-core model? 

(1) RAM 

(2) CPU 

(3) SSD 

(4) HDD 

(5) ROM 

Q.6 किस प्रकार के कॉम्पोनेन्ट, एक क्वैड-कोर मॉडल के अंतर्गत आते है? 

(1) रैम 

(2) सीपीयू 

(3) एसएसडी 

(4) एचडीडी 

(5) रोम 

Q.7 What is a malicious program that replicates itself and harms your computer called? 

(1) Virus 

(2) Trojan Horse 

(3) Spyware 

(4) Shareware 

(5) Firmware 

Q.7 इनमे कौन एक मालिसियस प्रोग्राम है जो स्वयं को दोहराता है और आपके कंप्यूटर को हानि पहुँचाता है ? 

(1) वायरस 

(2) ट्रोजन हॉर्स 

(3) स्पाइवेयर 

(4) शेयरवेयर 

(5) फर्मवेयर 

Q.8 What type of code is not processed by a Web browser? 

(1) HTML 

(2) XHTML 

(3) PHP 

(4) JavaScript 

(5) All 

Q.8 किस प्रकार का कोड वेब ब्राउज़र द्वारा प्रोसेस नहीं किया जाता है? 

(1) एचटीएमएल 

(2) XHTML 

(3) पीएचपी 

(4) जावास्क्रिप्ट 

(5) सभी 

Q.9 What is the primary function of an ISP? 

(1) To host websites 

(2) To provide Internet security services 

(3) To provide Internet access 

(4) To deliver software updates 

(5) To provide sharing operation 

Q.9 एक आईएसपी का प्राइमरी फंक्शन क्या है? 

(1) वेबसाइट हॉस्ट करना 

(2) इंटरनेट सिक्योरिटी सर्विस प्रदान करना 

(3) इंटरनेट एक्सेस प्रदान करना 

(4) सॉफ्टवेयर अपडेट डिलीवर करना 

(5) शेयरिंग आपरेशन प्रदान करने के लिए 

Q.10 Which feature is used for monitoring all document changes? 

(1) Edit Document 

(2) Monitor Change 

(3) Track Change 

(4) Track all 

(5) Save 

Q.10 कौन सी सुविधा डॉक्यूमेंट के सभी चेंज की निगरानी के लिए प्रयोग किया जाता है? 

(1) एडिट डॉक्यूमेंट 

(2) मॉनिटर चेंज 

(3) ट्रैक चेंज 

(4) ट्रैक आल 

(5) सेव 

Answers- 

Q-1 (1) 

Data is recorded in floppy disk in sectors. 

डाटा फ्लॉपी डिस्क के सेक्टर में दर्ज की जाती है। 

Q-2 (1) 

Syntax contains specific rules and words that express the logical steps of an algorithm. 

सिंटेक्सविशिष्ट नियम और शब्द रखते है जो एल्गोरिथ्म के लॉजिकल स्टेप एक्सप्रेस करता हैं। 

Q-3 (1) 

Double clicking is used to to perform a variety of actions, such as opening a program, opening a folder, or selecting a word of text. 

डबल क्लिक का प्रयोग कई एक्शन को परफॉर्म करने के लिए प्रयोग करते है जैसे एक प्रोग्राम खोलना, एक फोल्डर खोलना या टेक्स्ट का शब्द सेलेक्ट करना। 

Q-4 (1) 

Intellectual property refers to the ownership of intangible and non-physical goods. 

इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, अप्रत्यक्ष और नॉन फिजिकल वस्तुओं के स्वामित्व को दर्शाता है। 

Q-5 (4) 

Pinterest social media site has the highest female user percentage. 

पिनटेरेस्ट सामाजिक मीडिया साइट के पास उच्चतम महिला यूजर प्रतिशत है। 

Q-6 (2) 

CPU come in a quad-core model. 

सीपीयू एक क्वैड-कोर मॉडल में आते हैं। 

Q-7 (1) 

Virus is a malicious program that replicates itself and harms your computer. 

वायरस एक मालिसियस प्रोग्राम है जो स्वयं को दोहराता है और आपके कंप्यूटर को हानि पहुँचाता है। 

Q-8 (3) 

PHP is not processed by a web browser. 

पीएचपी एक वेब ब्राउज़र द्वारा प्रोसेस नहीं होते है। 

Q-9 (3) 

ISP provide Internet access. 

आईएसपी इंटरनेट एक्सेस उपलब्ध कराते हैं। 

Q-10 (3) 

Track Change feature is used for monitoring all document changes. 

ट्रैक चेंज फीचर डॉक्यूमेंट के सभी परिवर्तन की निगरानी के लिए प्रयोग किया जाता है।


Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.