mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 14 - 09 - 18

Mahendra Guru

1. Advertising watchdog ASCI has appointed former PepsiCo India head D Shivakumar as its chairman. 

विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने पेप्सिको इंडिया के पूर्व प्रमुख डी शिवकुमार को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है। 

2. Union Cabinet has approved the signing of a MOU between India and Egypt for cooperation in the field of agriculture & allied sectors. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और मिस्र के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। 

3. Former India hockey captain Sardar Singh announced retirement from International Hockey. 

पूर्व भारतीय हाकी कप्तान सरदार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की। 

4. The IIT Kharagpur has signed a MoU with Carleton University of Canada to support research collaboration, capacity building and other forms of academic partnerships. 

आईआईटी खड़गपुर ने शोध, क्षमता निर्माण और अन्य अकादमिक साझेदारी में सहयोग के लिए कनाडा के कार्लटन विश्वविद्यालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। 

5. The Afghanistan government-run power distribution firm, Da Afghanistan Bresha Sherkat (DABS) has signed a memorandum of understanding with India's utility major Tata Power for distribution, transmission and generation of power in its country. 

अफगानिस्तान की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ‘दा अफगानिस्तान ब्रेशा शेरकट (डीएबीएस) ने अपने देश में बिजली उत्पादन, वितरण और संचरण के लिए भारत की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 

6. Union Cabinet has approved the signing of the MOU between India and Malta for strengthening cooperation in the field of Tourism. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने के लिए भारत और माल्टा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। 

7. Vibha Padalkar has been appointed as the Managing Director and CEO of HDFC Standard Life Insurance. 

विभा पडलकर को एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। 

8. Veteran BJP leader L K Advani has been renominated as the chairman of the Lok Sabha Ethics Committee by Speaker Sumitra Mahajan. 

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सदन की आचार समिति का पुन: अध्यक्ष मनोनीत किया है। 

9. Andhra Pradesh has launched e-Rythu to boost cashless farm ecosystem. 

आंध्र प्रदेश ने नकदी रहित कृषि पारिस्थितिक तंत्र को बढ़ावा देने के लिए ई-रायथू लॉन्च किया है। 

10. G20 Trade and Investment Ministerial Meeting will be held in Mar del Plata, Argentina. 

जी20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक अर्जेंटीना के मार डेल प्लाटा में आयोजित होगी।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.