mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Banking Awareness Quiz For SBI Clerk Exam : 04- 07 - 18

Mahendra Guru
Banking Awareness Quiz For SBI Clerk Exam : 04- 07 - 18

Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.

Q.1 Purchasing Power Parity theory is related with_______. 

(1) interest rate 

(2) Bank Rate 

(3) wage rate 

(4) exchange rate 

(5) None of these 

Q.1 क्रय शक्ति समतुल्यता का सिद्धान्त ------- से संबंधित है। 

(1) ब्याज दर 

(2) बैंक दर 

(3) मजदूरी दर 

(4) विनिमय दर 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2 Which of the following is not a Money Market instrument? 

(1) Treasury bill 

(2) Negotiable Certificate of Deposit 

(3) Commercial Paper 

(4) Treasury Bond 

(5) Repo Rate 

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा एक मुद्रा बाजार का साधन नहीं है? 

(1) ट्रेजरी बिल 

(2) परक्राम्य जमा प्रमाण-पत्र 

(3) वाणिज्यिक पत्र 

(4) ट्रेजरी बॉण्ड 

(5) रेपो दर 

Q.3 Which of the following is the currency of Cyprus? 

(1) Peso 

(2) Euro 

(3) Ruble 

(4) Dinar 

(5) Yuan 

Q.3 निम्नलिखित में से कौन साइप्रस की मुद्रा है? 

(1) पीसो 

(2) यूरो 

(3) रूबल 

(4) दिनार 

(5) युआन 

Q.4 A Nationalized Bank is also called - 

(1) Private Sector Bank 

(2) Self Help Group 

(3) Grameen Bank 

(4) Public Sector Bank 

(5) None of these 

Q.4 एक राष्ट्रीयकृत बैंक को --------- भी कहा जाता है। 

(1) निजी क्षेत्र का बैंक 

(2) स्वयं सहायता समूह 

(3) ग्रामीण बैंक 

(4) सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.5 Banks cannot do which of the following business? 

(1) Accept demand and time deposits from public 

(2) Accept items for keeping in safe custody 

(3) Sell gold coins 

(4) Buy commodities for trading 

(5) None of these 

Q.5 बैंक निम्नलिखित में से कौन सा व्यापार नहीं कर सकते हैं? 

(1) जनता से मांग व सावधि जमाओं को स्वीकार करना 

(2) सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के लिए वस्तुओं को स्वीकार करना 

(3) सोने के सिक्के विक्रय करना 

(4) व्यापार हेतु वस्तुएँ खरीदना 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6 World Music Day is observed on- 

(1) 22-Jun 

(2) 26-Jun 

(3) 21-Jun 

(4) 27-Jun 

(5) None of these 

Q.6 विश्व संगीत दिवस---------को मनाया जाता है। 

(1) 22 जून 

(2) 26 जून 

(3) 21 जून 

(4) 27 जून 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.7 In India the interest rate on savings bank accounts in all nationalized commercial banks is fixed by the - 

(1) Ministry of Finance, Govt. of India 

(2) Union Finance Commission 

(3) Indian Banks's Association 

(4) Reserve Bank of India 

(5) banks only 

Q.7 भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत बैंक खातों पर ब्याज ....................... द्वारा निर्धारित किया जाता है। 

(1) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार 

(2) केन्द्रीय वित्त आयोग 

(3) भारतीय बैंक संघ 

(4) भारतीय रिजर्व बैंक 

(5) केवल बैंकों 

Q.8 Who is author of the famous Book named "Fingersmith"? 

(1) Sarah Waters 

(2) Rohinton Mistry 

(3) Tim Winton 

(4) Yann Martel 

(5) None of these 

Q.8 "फिंगरस्मिथ" नामक प्रसिद्ध पुस्तक के/की लेखक/लेखिका कौन हैं? 

(1) साराह वाटर्स 

(2) रोहिंटन मिस्त्री 

(3) टिम विन्टन 

(4) यान मार्टेल 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9 Which of the following awards is given for the excellence in the field of Cinema? 

(1) Kalidas Samman 

(2) S.S. Bhatnagar Award 

(3) Golden Pen Award 

(4) Pulitzer Prize 

(5) Dadasaheb Phalke Award 

Q.9 सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में कौन सा पुरस्कार दिया जाता है ? 

(1) कालिदास सम्मान 

(2) एस.एस. भट्नागर पुरस्कार 

(3) गोल्डन पेन पुरस्कार 

(4) पुलित्जर पुरस्कार 

(5) दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 

Q.10 Which of the following is not a member of Organization of Petroleum Exporting Countries (OPEC)? 

(1) Iran 

(2) Kuwait 

(3) China 

(4) Libya 

(5) None of these

Q.10 निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक का सदस्य नहीं है ? 

(1) ईरान 

(2) कुवैत 

(3) चीन 

(4) लीबिया 

(5) इनमें से कोई नही 

ANSWERS 

Q.1 (4) 

Explanation: An economic theory that estimates the amount of adjustment needed on the exchange rate between countries in order for the exchange to be equivalent to each currency is Purchasing Power Parity. 

क्रय शक्ति समता एक आर्थिक सिद्धान्त है जो यह अनुमान लगाता है कि विनिमय को दोनों मुद्राओं में बराबर करने के लिए देशों के बीच विनिमय दर पर कितना समायोजन करना होगा। 

Q.2 (4)

Explanation: Treasury bond is not a Money Market instrument. 

ट्रेजरी बॉण्ड एक मुद्रा बाजार साधन नहीं है। 

Q.3 (2) 

Explanation: Euro is the currency of Cyprus. 

यूरो साइप्रस की मुद्रा है 

Q.4 (4) 

Explanation: Nationalized Bank refers to a Government undertaking. So it is also called Public Sector Bank. 

राष्ट्रीयकृत बैंक सरकार के उपक्रम को संदर्भित करता है, इसलिए इसे सरकारी क्षेत्र का बैंक भी कहते हैं। 

Q.5 (4) 

Explanation: The Section 6 of Banking Regulation Act clearly states that no bank shall directly or indirectly deal in the buying or selling or bartering of goods, except in connection with the realization of security given to or held by it. 

बैकिंग विनिमयन अधिनियम की धारा 6 मंे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी बैंक उसके द्वारा धारित या उसे दी गयी प्रतिभूतियों की वसूली करने के सम्बन्ध के अलावा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के क्रय या विक्रय अथवा वस्तु-विनिमय का कार्य नहीं करेगा। 

Q.6 (3) 

Explanation: 21 June - World Music Day 

21 जून - विश्व संगीत दिवस 

Q.7 (5) 

Explanation: All Nationalized Commercial banks are free to determine the interest rate on savings bank accounts. 

सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों को बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों निर्धारित करने की स्वतंत्रता है। 

Q.8 (1) 

Explanation: Sarah waters - Fingersmith 

साराह वाटर्स . फिंगरस्मिथ 

Q.9 (5) 

Explanation: Dadasaheb Phalke Award - For excellence in the field of Cinema. 

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार - सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए. 

Q.10 (3) 

Explanation: OPEC is the organization of the petroleum exporting countries. It is an oil cartel whose mission is to coordinate the policies of the oil-producing countries. China is not the member of OPEC. 

ओपेक, पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन है यह एक तेल कार्टेल है जिसका मिशन तेल उत्पादक देशों की नीतियों में समन्वय स्थापित करना है। चीन ओपेक का सदस्य नहीं है।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.