mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 17 - 12 - 17

vibelife

1. Prime Minister Narendra Modi dedicated a 60 MW Tuirial Hydroelectric Power Project in Mizoram to the Nation. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम में 60 मेगावॉट की ट्युरिअल जलविद्युत परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। 

2. President Ram Nath Kovind laid the foundation stone of the 'Nyaya Gram project' in Allahabad. 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इलाहाबाद में 'न्याय ग्राम परियोजना' की आधारशिला रखी। 

3. The Union cabinet has approved a bill to replace the much-criticized medical education regulator Medical Council of India (MCI) with a new commission to ensure transparency and reform. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र का नियमन करने वाली संस्थान भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (एमसीआई) की जगह एक नयी इकाई के गठन के प्रस्ताव वाले राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक को मंजूरी प्रदान की। 

4. Eminent Bengali poet Joy Goswami will be awarded with the 31st Moortidevi Award for the year 2017. He will be the first Bengali poet to receive this award. He will get this award for his collection 'Du Dondo Phowara Matro'. 

प्रसिद्ध बंगाली कवि जॉय गोस्वामी को वर्ष 2017 का 31वां मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जायेगा। वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले बांग्ला लेखक होंगे। उन्हें उनके काव्य संग्रह ‘दु दोन्डो फोवारा मात्रो’ के लिए यह पुरस्कार दिया जायेगा। 

5. The Union Cabinet has approved the signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Colombia in the field of agriculture and fisheries. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और मत्स्य पालन के क्षेत्र में भारत और कोलंबिया के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी। 

6. Actor Rajkummar Rao has won the Variety Asian Rising Star award at International Film Festival and Awards in Macao. 

अभिनेता राजकुमार राव ने मकाउ में आयोज‍ित इंटरनेशनल फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल और अवार्ड्स में वैरायटी एशियन राइज‍िंग अवॉर्ड जीता। 

7. Union Cabinet has approved the establishment of International Training Centre for Operational Oceanography, as a Category-2 Centre (C2C) of UNESCO, in Hyderabad. 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने यूनेस्को के श्रेणी-2 केन्द्र (सी2सी) के रूप में हैदराबाद में परिचालनगत सामुद्रिक विज्ञान के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने को मंज़ूरी दी। 

8. The Union Cabinet has approved that the Merchant Discount Rate (MDR) applicable on all debit card/BHIM UPI/ Aadhaar enabled Payment System (AePS) transactions upto and including a value of Rs. 2000 will be borne by the Government for a period of two years with effect from 1st January, 2018 by reimbursing the same to the banks. 

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 2000 रूपये मूल्‍य तक के सभी डेबिट कार्ड/भीम यूपीआई/आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) लेन-देन पर लागू मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट (एमडीआर) दो वर्ष की अवधि के लिए सरकार द्वारा वहन करने की मंजूरी दे दी है। यह 01 जनवरी, 2018 से प्रभावी होगा और इसकी बैंकों को अदायगी की जाएगी। 

9. Spain's second seed Georgina Garcia -Perez defeated Katy Dunne to win the singles title in the USD 25,000 NECC-ITF women's tennis championship. 

स्पेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जॉर्जिना गार्सिया पेरेज ने 25,000 डालर पुरस्कार राशि वाले एनईसीसी-आईटीएफ महिला टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में केटी ड्यूने को हराकर एकल खिताब जीता। 



0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.