mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 22.02.2017

Mahendra Guru
DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 22.02.2017
1. India and Rwanda signed three MoUs in innovation, aviation sectors and visa requirements during Vice President Hamid Ansari's visit to the country. 

भारत और रवांडा ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की रवांडा यात्रा के दौरान नवोन्मेष, उड्डयन क्षेत्रों एवं वीजा जरूरत से जुड़े तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए।

2. Ruling Nagaland People's Front (NPF) President Shurhozelie Liezitsu has been unanimously elected as the leader of the legislature party and he will be new Chief Minister of Nagaland. 

नगालैण्‍ड में सत्‍तारूढ़ नगा पीपुल्‍स फ्रंट के अध्‍यक्ष शुरहोजेली लियेजित्‍सु को सर्वसम्‍मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है और वह राज्‍य के नये मुख्‍यमंत्री बनेंगे।

3. Tata Steel’s Katamati iron mine has been honoured with the Best Green Organisation of the Year Award. 

टाटा स्टील की काटामाटी लौह खान को 'सबसे बेहतर हरित प्रतिष्ठान पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।

4. US President Donald Trump has appointed Lt Gen Herbert Raymond McMaster as his new national security advisor. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल हरबर्ट रेमंड मैकमास्टर को अपना नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया।

5. Russia's Ambassador to the UN Vitaly Churkin died. He was 64.

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विताली चर्किन का निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।

6. According to a report by the Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI), India has been the world's largest importer of major arms in the last five years. 

स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपरी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत पिछले पांच वर्षों में बड़े हथियारों का आयात करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा आयातक रहा है।

7. 'Saathiya Resource Kit and Saathiya Salah' Mobile App for the adolescent girls and boys has been launched under the Rashtriya Kishor Swasthya Karyakram (RKSK) programme of ministry of Health. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत किशोर वय लड़कियों एवं लड़कों के लिए 'साथिया रिसोर्स किट एवं साथिया सलाह' मोबाइल ऐप पेश किया गया।

8. Tata Consultancy Services (TCS) has appointed V Ramakrishnan as the chief financial officer (CFO). 

टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (टीसीएस) ने वी रामाकृष्णन को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया।

9. Reliance Jio announced a strategic partnership with cab aggregator Uber, which will start with allowing users to pay for their rides through a prepaid wallet launched by Reliance Industries. 

रिलायंस जियो ने कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की। इसके जरिये उबर से यात्रा करने वाले ग्राहक रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा शुरू किए गए प्रीपेड वॉलेट के जरिये इसका भुगतान कर सकेंगे।

10. National Scheduled Castes Finance and Development Corporation (NSCFDC) signed a memorandum of understanding with the Development Commissioner (Handicrafts) which aims at improving the earnings of scheduled caste artisans across the country and enhance their participations.

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) और कपड़ा मंत्रालय के हस्तशिल्प विकास आयुक्त के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए जिसका उद्देश्य हस्तशिल्प उत्पादों के उत्पादन एवं विपणन को बढ़ावा देकर अनुसूचित जातियों के कारीगरों एवं उनके परिवारों की सहायता करना है।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.