mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 17.09.2016

Mahendra Guru
 Top Headlines - 17.09.2016
1. China successfully launched its second experimental space lab 'Tiangong-2'. This experimental space lab has been launched as part of an ambitious programme to build a manned space station by 2022. 

चीन ने अपनी दूसरी प्रयोगात्मक अंतरिक्ष प्रयोगशाला 'तियांगोंग-2' का सफल प्रक्षेपण किया। साल 2022 तक एक मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत चीन ने इस प्रयोगात्मक अंतरिक्ष प्रयोगशाला का सफल प्रक्षेपण किया ।

2. Zurich in Switzerland has been named the most sustainable city in the world by global design and consultancy firm Arcadis. 

वैश्विक डिजाइन एवं परामर्श फर्म आर्कादिस ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख को विश्व का सबसे ज्यादा सतत विकास वाला शहर चुना है।

3. The Government of India and the African Development Bank (AfDB) signed a Memorandum of Understanding (MOU) for hosting the Bank’s Annual Meetings at Ahmedabad. 

भारत सरकार और अफ्रीकी विकाशील बैंक (एएफडीबी) ने अहमदाबाद में बैंक की वार्षिक बैठक की मेजबानी करने के लिए एक समझोता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए |

4. The Reserve Bank of India will soon issue Rs 20 denomination banknotes bearing signature of Governor Urjit Patel. The central bank said that it would be the note of Mahatma Gandhi Series-2005. 

भारतीय रिजर्व बैंक शीघ्र ही 20 रपये मूल्य के नये नोट जारी करेगा जिसमें नये गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यह नोट महात्मा गांधी शृंखला-2005 का ही होगा।

5. Former Union Minister Captain Ayub Khan died. He was 84. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन अयूब खान का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

6. The country's premier football club, East Bengal, defeated Mohammedan Sporting in the final to win a record seventh consecutive Calcutta Football League (CFL) title. 

देश के प्रतिष्ठित फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल ने फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिग को हराते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार लगातार कलकत्ता फुटबाल लीग (सीएफएल) खिताब जीत लिया।

7. India signed a MoU with Sri Lanka to support livelihood of the fishing and farming communities by providing them equipment worth USD two million in the country's southern Hambantota district. 

युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने खेल विभाग के तहत प्रतिभा पहचान पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य देश के कोने-कोने के प्रतिभाशाली बच्चों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिये समुचित अवसर प्रदान करना है।

8. The Union Minister for Road Transport, Highways & Shipping Shri Nitin Gadkari laid the foundation stones of 12 major National Highways projects worth Rs. 10596.19 crore at Ropar, Samrala and Jalandhar in Punjab.

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पंजाब के रोपड़, समराला और जालंधर में 10,596.19 करोड़ रुपये की लागत वाली 12 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

9. As part of the Prime Minister’s Digital India programme, Defence Minister Shri Manohar Parrikar launched the re-designed website of Department of Defence Production (DDP), Ministry of Defence. 

प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अनुपालन में रक्षामंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) की उन्नत वेबसाइट का शुभारंभ किया।

10. Well-known Hindi critic, editor and Dramatist Dr. Prabhakar Shrotriya died. He was 78. 

हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक, संपादक एवं नाटककार डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।


You May Also Like : Top Headlines - 16.09.2016



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.