mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 01.09.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 01.09.2016
1. SBI Mutual Fund has appointed Anuradha Rao as its Managing Director and Chief Executive. 

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अनुराधा राव को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।

2. Under the Government of India’s Unnat Jyoti by Affordable LEDs for all (UJALA) scheme, Gujarat has become the first state to distribute 2 crore LED bulbs. Gujarat has reached this milestone in just 96 days and over 42 lakh households have already benefitted from the scheme.

भारत सरकार की उन्‍न्‍त ज्‍योति बाई एफॉरडेबल एलईडी फॉर ऑल (उजाला) योजना के तहत दो करोड़ एलईडी बल्‍बों का वितरण करने वाला गुजरात पहला राज्‍य बन गया है। गुजरात ने यह कारनामा केवल 96 दिनों में कर दिखाया है और 42 लाख से अधिक घरों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

3. The Goa government signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Google India to promote digital literacy and drive a digital transformation across the State. 

गोवा सरकार ने गूगल इंडिया के साथ डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने और राज्य भर में एक डिजिटल परिवर्तन संचालित करने के लिए एक समझोता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

4. IIT-Kanpur has signed a Memorandum of Understanding with the Blavatnik Interdisciplinary Cyber Research Center of Tel Aviv University of Israel. Under the tie-up, several types of projects have been envisioned wherein graduate students, postdoctoral researchers and faculty exchange would become a regular feature to stimulate mutually beneficial research. 

आईआईटी कानपुर और इजराइल की तेलअवीव यूनिवर्सिटी के ब्लावांटिक इंटरडिसीप्लीनरी सायबर रिसर्च सेंटर ने पांच वर्ष के लिये एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत द्विपक्षीय शैक्षणिक संपर्क, शोध और छात्र, अध्यापकों का एक दूसरे इंस्टीटयूट में अध्ययन एवं शोध के लिये आदान प्रदान होगा।

5. Business organisation FICCI estimated that India's economic growth rate will be 7.8 per cent in the current financial year 2016-17. 

उद्योग संगठन फिक्की ने चालू वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की आर्थिक विकास दर के 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया।

6. Private Sector Life Insurance Company, Max Life Insurance has launched 'Max Life Future Genius Education Plan' to secure the future of children. This Insurance plan aims at ensuring that child's education is continued even after unexpected events. 

निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के इरादे से एक नई बाल बीमा योजना 'मैक्स लाइफ फ्यूचर जीनियस एजुकेशन प्लान' शुरू की। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अप्रत्याशित घटनाओं के बाद भी बच्चे की पढ़ाई जारी रह सके।

7. China has commissioned its first military air ambulance for cross-border army operations, naval missions and evacuation of wounded military personnel. 

सीमा पर सेना, नौसैनिक अभियानों और विदेशों में शांति मिशन के दौरान घायल सैनिकों को बाहर निकालने के लिए चीन ने पहली सैन्य हवाई एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की।

8. India’s star batsman Virat Kohli has maintained his number one position in the ICC T20 batsmen rankings, while off-spinner Ravichandran Ashwin returned to the top five in the bowlers’ list, climbing up to fourth spot from seventh. 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पांच में वापसी हुई है और वह सातवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

9. The World Bank has recently released a Logistics Performance Index 2016 report titled “Connecting to Complete”. The Logistics Performance Index Report is published by World Bank every two years. In this report, India has been ranked 35 amongst 160 countries, India was ranked 54th in 2014. 

विश्व बैंक ने हाल ही में "कनेक्टिंग टू कम्प्लीट" नामक एक लोजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक 2016 रिपोर्ट जारी की है। लोजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा हर दो साल में प्रकाशित की जाती है । इस रिपोर्ट में भारत 160 देशों में 35वें स्थान पर है, वर्ष 2014 में भारत 54वें स्थान पर था।

10. England captain Wayne Rooney announced that the 2018 World Cup in Russia will be his final tournament as an international footballer. 

इंग्लैंड की फुटबाल टीम के कप्तान वायने रूनी ने घोषणा की कि वह रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह देंगे।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.