mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 30-08-2020

Swati Mahendras


1-India's vice-captain and opening batsman Rohit Sharma, wrestler Vinesh Phogat, women's hockey captain Rani Rampal, paddler Manika Batra and Paralympian T Mariyappan will get the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award for 2020. 

भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगट, महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, पैडलर मनिका बत्रा और पैरालिंपियन टी मरियप्पन को 2020 का राजीव खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा।

2-Former Australia all-rounder Cameron White announced his retirement from professional cricket, bringing down curtains on a career which spanned almost two decades. 

आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर कैमरन व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, इस तरह से उनके लगभग दो दशक तक चले करियर का अंत हो गया।


3-The Ministry of Information and Broadcasting announced the winners of its Online Short Film Contest with Abhijit Paul's 'Am I?' bagging the first prize. 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपनी ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किये जिनमें पहला पुरस्कार अभिजीत पॉल की ‘‘एम आई?’’ को मिला है।


4-To reap the benefit for vast employment opportunities in maritime sector and with a view to certify their skill sets, MoU was signed digitally between Ministry of Shipping and Ministry of Skill Development and Entrepreneurship. 

समुद्रीय क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसरों का लाभ उठाने और अपने कौशल प्रमाणित करने के दृष्टिकोण से शिपिंग मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच डिजिटल रूप से एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए।

5-Union Tribal Affairs Minister Arjun Munda e-launched the tertiary processing centres of “Trifood Project” of TRIFED, Ministry of Tribal Affairs in Raigad, Maharashtra and Jagdalpur, Chhattisgarh. 

केंद्रीय जनजातीय मामले मंत्री अर्जुन मुंडा ने महाराष्ट्र के रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ट्राइफेड की ट्राइफूड परियोजना के तृतीयक प्रसंस्करण केंद्रों को ई-लांच किया।

6-The Employees' State Insurance Corporation (ESIC) relaxed norms to pay 50 per cent of average wages of three months as unemployment benefit between March 24 and December 31 this year in view of the COVID-19 pandemic. 

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएआईसी) ने कोविड-19 महामारी को ध्‍यान में रखते हुए कामगारों को इस साल 24 मार्च और 31 दिसंबर के बीच बेरोज़गारी लाभ के रूप में तीन महीनों के औसत वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर राशि का भुगतान करने के लिए नियमों में ढील दी है। 


7-Tamil Nadu Chief Minister E. K. Palanisamy inaugurated 26 new projects and laid foundation stones for 130 projects in Namakkal near Trichy. The total value of these projects comes to 243 crore rupees. 

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई. के. पलनीसामी ने त्रिची के निकट नमक्‍कल में 26 नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया और 130 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 243 करोड़ रूपये है।

8-An India and UK headquartered genomics biotech company is among four worldwide projects awarded the USD 1-million 2020 Roddenberry Prize designed to advance the vision of 'Star Trek' creator Gene Roddenberry to better humanity 

भारत और ब्रिटेन स्थित एक जैव प्रौद्योगिकी कंपनी का नाम वैश्विक स्तर पर उन चार परियोजनाओं में शामिल है, जिन्हें 10 लाख अमेरिकी डॉलर के 2020 रोडडेनबेरी पुरस्कार के लिए चुना गया है, यह पुरस्कार ‘स्टार ट्रेक’ के निर्माता जीन रोडडेनबेरी के नाम पर मानवता की भलाई के लिए दिया जाता है।

9-Walmart-owned Flipkart has entered into a strategic partnership with Nepal's Sastodeal, a move that will help lakhs of Flipkart sellers get access to the neighbouring country's e-commerce market. 

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ने नेपाल की सस्तोडील के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिससे फ्लिपकार्ट के लाखों विक्रेताओं को पड़ोसी देश के ई-कॉमर्स बाजार तक पहुंच मिलेगी।


10-IBM has partnered with National Skill Development Corporation (NSDC) to offer curated courses from ''Open P-TECH'', its free digital education platform focused on emerging technologies and professional development skills, on the latter''s eSkill India portal.

आईबीएम और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने एक मुफ्त डिजिटल शिक्षा मंच की शुरुआत की, जो नई प्रौद्योगिकियों तथा पेशेवर कौशल विकास पर केंद्रित है, इस गठजोड़ के तहत आईबीएम ‘ओपेन पी-टेक’ मंच से ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करेगा और एनएसडीसी के ई-स्किल इंडिया पोर्टल के जरिए इसकी पेशकश की जाएगी








For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.