mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 22- 06 - 19

Mahendra Guru

1. Antonietta Rozzi of Italy, Japan Yoga Niketan, Swami Rajarshi Muni of Life Mission, Gujarat, and Bihar School of Yoga, Munger, are the recipients of the 2019 Prime Minister's Award for outstanding contribution for promotion and development of Yoga. 

योग को बढ़ावा देने और उसके प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए इटली की एनतोनियेता रोजी, जापान योग निकेतन, गुजरात के लाइफ मिशन के स्वामी राजर्षि मुनि, और मुंगेर के बिहार स्कूल ऑफ योग को 2019 के प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

2. Walmart-owned e-commerce major Flipkart has roped in a few banks and NBFCs to offer its seller-partners working capital loans within two days. 

वालमार्ट की स्वामित्व वाली ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने विक्रेताओं को महज दो दिन में ऋण प्रदान करने के लिये कई बैंकों तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ करार किया है। 

3. A memorandum of understanding was signed between the Dr Ambedkar International Centre (DAIC) under the Ministry of Social Justice and Empowerment and the Dalit Indian Chamber of Commerce and Industry (DICCI) for empowerment of SC and ST communities through research on Dalit entrepreneurship. 

दलित उद्यमिता पर अनुसंधान के माध्यम से अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के सशक्तीकरण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र (डीएआईसी) और दलित भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (डिक्की) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। 

4. According to Asian Development Bank (ADB), Bangladesh has emerged as the fastest growing economy among the 45 countries of the Asia-Pacific region. 

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 45 देशों के बीच बांग्लादेश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। 

5. The Reserve Bank has assigned lead bank responsibility to the SBI for three new carved out districts in Telangana and Madhya Pradesh. 

रिजर्व बैंक ने तेलंगाना और मध्य प्रदेश के तीन नए जिलों में लीड बैंक की जिम्मेदारी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को दी है। 

6. On the occasion of International Yoga Day, yoga guru Baba Ramdev announced his first official autobiography, titled "My Life, My Mission". 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी पहली आधिकारिक आत्मकथा 'माई लाइफ, माई मिशन' की घोषणा की। 

7. India-EU Seminar on Talent Mobility held in Pune, Maharashtra. 

टैलेंट मोबिलिटी पर इंडिया-ईयू सेमिनार महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित किया गया था। 

8. 11th India Stonemart will be organised in Jaipur in 2021. 

11 वें भारत स्टोनमार्ट का आयोजन 2021 में जयपुर में किया जाएगा। 

9. 20th meeting of Financial Stability and Development Council (FSDC) was held in New Delhi. 

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 20 वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई। 

10. The Competition Commission of India (CCI) has approved the merger of Indiabulls Housing Finance Limited (IBHFL) with Lakshmi Vilas Bank Limited (LVB). 

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की लक्ष्मी विलास बैंक के साथ प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.