mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

SSC Quiz : Quantitative Aptitude | 30 - 11 - 17

Unknown
SSC Quiz : Quantitative Aptitude | 30 - 11 - 17



Q.1 Ankita calculates her profit/loss percent on selling price. She realized that she was selling an article at 25% loss but when she increased selling price by 108 Rs. She gets a profit percent of 20% . Find the Cost price of Article.

अंकिता अपना लाभ/हानि प्रतिशत विक्रय मूल्य पर निकालती है। उसने महसूस किया कि वह किसी वस्तु को 25% हानि पर बेच रही थी लेकिन जब उसने विक्रय मूल्य 108 रूपये बढ़ा दिया तब उसे 20% का लाभ हुआ । उस वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।

A. 240 Rs/रुपये

B. 275 Rs/रुपये

C. 300 Rs/रुपये

D. 360 Rs/रुपये

Q.2 A discount of 23% on the price of Sofa enables Rashmi to buy a centre table costing Rs. 1610. Find the price of Sofa at which Rashmi Purchased.

सोफे पर 23% छूट के कारण रश्मी अब एक टेबल खरीद सकती है जिसका मूल्य 1610 रू है । सोफे का मूल्य ज्ञात कीजिए जिस पर रश्मी ने खरीदा है ।

A. 4805 Rs/रुपये

B. 5390 Rs/रुपये

C. 5140 Rs/रुपये

D. 5440 Rs/रुपये

Q.3 If the difference of CI and SI on a principal for 3 years at 20% rate interest per annum is Rs. 448. Find the principal.

यदि किसी मूलधन पर 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 20% वार्षिक ब्याज दर पर 448 रूपये है। मूलधन की गणना कीजिये ।

1. 3500 Rs/रुपये

2. 3800 Rs/रुपये

3. 3600 Rs/रुपये

4. 4000 Rs/रुपये

Q.4 Find the Area of triangle formed by line 8x-9y+4=0, 12x+15y=8 and x-axis.

रेखा 8x-9y+4=0, 12x+15y=8 तथा x-अक्ष द्वारा बने त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये ।









Q.5 In a partnership A invest Rs. 42000 and B invest Rs. 30000 and start a business. After 9 months A left and C joined at place of him with an investment of Rs. 60000. If at the end of 15 month they got a profit of Rs. 72600. Then find the difference of share of B and C.

एक साझेदारी में A ने 42000 रूपये तथा B ने 30000 रूपये निवेश के साथ व्यापार प्रारम्भ किया, 9 माह बाद A व्यापार छोड़कर चला गया तथा उसके स्थान पर C, 60000 रूपये निवेश के साथ सम्मिलित हो गया । यदि 15 माह पश्चात उन्हे 72600 रूपये का लाभ हुआ तो B तथा C के हिस्से का अन्तर ज्ञात कीजिये ।

A. 5500 Rs/रुपये

B. 4400 Rs/रुपये

C. 4400 Rs/रुपये

D. 6000 Rs/रुपये

Q.6 Bowling average of Jadeja in matches played by him was 14 runs/wicket. In next match his performances was 4wickets for 72 run. So his new bowling average becomes 14.2 runs/wicket. Find the total number of wickets taken by him till now.

जडेजा का गेंदबाजी औसत उसके द्वारा खेले गये मैचों में 14 रन प्रति विकेट था। अगले मैच में उसका गेंदबाजी प्रदर्शन 72 रन पर 4 विकेट था अतः उसका नया औसत 14.2 रन प्रति विकेट हो गया। उसके द्वारा अब तक लिये गये कुल विकेटों की संख्या ज्ञात कीजिये।

A. 72 wickets/विकेट

B. 80 wickets/विकेट

C. 16 wickets/विकेट

D. 84 wickets/विकेट

Q.7 Fresh fruit contains 50% water whereas dry fruit contains20% water. Find the quantity of dry fruit which can be obtained from 120 kg fresh fruit.

ताजे फल में 50% पानी होता है जबकि सूखे फल में 20% पानी होता है। बताइये 120 किलोग्राम ताजे फल से कितने किलोग्राम सूखा फल प्राप्त किया जा सकता है?

A.60 Kg/किलोग्राम

B.75 Kg/किलोग्राम

C.72 Kg/किलोग्राम

D.50 Kg/किलोग्राम

Q.8 A man from top of a cliff observes that a boat is approaching towards cliff and angle of depression is 300, 15 minutes later he observes that angle of depression changed to 600. Find the time taken by the boat to reach shore of the cliff.

एक व्यक्ति एक चोटी से प्रक्षेण करता है कि एक नाव जो चोटी की तरफ आ रही है उसका अवनमन कोण 300 है जो कि 15 मिनट पश्चात बदलकर 600 हो जाता है। वह समय ज्ञात कीजिये जिसमें नाव चोटी के पाद के पास पहुँच जायेगी।

A.7.5 minutes/मिनट

B. 6 minutes/मिनट

C.12 minutes/मिनट

D.15 minutes/मिनट

Q.9 In college A number of students is twice of the number of students in class B. If the ratio of Boys and girls in college A and college B is respectively 7 : 5 and 7 : 8. The find the ratio of boys and girls in college A and B together.

विद्यालय A में विद्यार्थियों की संख्या विद्यालय B में विद्यार्थियों की संख्या का दो गुना है। यदि विद्यालय A तथा विद्यालय B में लड़कों और लड़कियों का अनुपात क्रमशः 7 :5 तथा 7 : 8 है तो संयुक्त रूप से विद्यालय A तथा विद्यालय B में लड़कों और लड़कियों का अनुपात ज्ञात कीजिए।

A. 41:49

B. 49:41

C. 35:37

D. 37:.35

Q.10 Length of a rectangle is reduced by 25%, its breadth should be increased by how much percent so that its area increased by 2%?

एक चतुर्भुज की लम्बाई 25% कम कर दी गयी इसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वद्धि करनी चाहिये ताकि इसका क्षेत्रफल 2 प्रतिशत बढ़ जाये ?

A. 32%

B. 27%

C. 41.5%

D. 36%

ANSWER KEY 

1. A

2. B

3. A

4. A

5. A

6. B

7. B

8. A

9. B

10. D

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.