mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

IBPS Clerk Quiz : Reasoning Ability | 03 - 11- 17

vibelife
IBPS Clerk Quiz : Reasoning Ability | 03 - 11- 17
Q.1-4 Read the following information and answer the questions given below :

Eight friends P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting around a circular table facing centre. Out of them 4 are male and 4 are female. They all have different occupation Doctor, Engineer, Cricketer, Agriculture officer, Teacher. I.T. officer, Architect and Banker not necessarily in the same order. Male and female are sitting in alternate order. Q is sitting third to the right of cricketer. Banker is not the neighbour of teacher and architect. W is teacher and sitting second to the left of Q. U is the neighbour of cricketer. One who is I.T. officer is a male and sitting next to Architect. V is a doctor and sitting in front of cricketer Architect is sitting between R and cricketer. S is sitting between W and engineer. T is not cricketer.

नीचे दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए एवं पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए - 

आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्त के परितः केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से चार पुरूष हैं और चार महिलाएँ हैं। उन सभी के अलग-अलग व्यवसाय है जैसे - डॉक्टर, इंजीनियर, क्रिकेटर, कृषि अधिकारी, अध्यापक, आई. टी. ऑफिसर, आर्किटेक्ट और बैंकर परन्तु क्रम निश्चित नहीं है। पुरूष और महिलाएँ एकांतर क्रम में बैठे हैं। Q, क्रिकेटर के दाएँ तीसरा है। वह व्यक्ति जो बैंकर है , अध्यापक और आर्किटेक्ट का पड़ोसी नहीं है। W अध्यापक है और Q के बाएँ दूसरा है। U, क्रिकेटर का पड़ोसी है। वह व्यक्ति जो आई. टी. ऑफिसर है वह पुरूष है और आर्किटेक्ट का पड़ोसी है। V डॉक्टर है और क्रिकेटर के सामने बैठा है। वह व्यक्ति जो आर्किटेक्ट है , R और क्रिकेटर के मध्य बैठा है। S, W और इंजीनियर के मध्य बैठा है। T क्रिकेटर नहीं है।

Q-1 Who among the following is female ?

(1) V

(2) Q

(3) W

(4) P

(5) both 2 and 3

इनमें से कौन महिला है ?

(1) V

(2) Q

(3) W

(4) P

(5) दोनों 2 और 3

Q-2 Which of the following is True ?

(1) T is a Banker

(2) Teacher is fourth to the right of banker

(3) Q is a female

(4) S is a agriculture officer

(5) All are true

निम्नलिखित में से कौन सत्य है ?

(1) T बैंकर है

(2) अध्यापक, बैंकर के दाएँ चौथा है

(3) Q महिला है

(4) S कृषि अधिकारी है

(5) सभी सत्य है

Q-3 Who among the following is a Doctor ?

(1) T

(2) S

(3) V

(4) Data inadequate

(5) None of these

इनमें से कौन डॉक्टर है ?

(1) T

(2) S

(3) V

(4) डाटा अपर्याप्त है 

(5) इनमें से कोई नही

Q-4 What is the position of U with respect to that of agriculture officer?

(1) Fifth to the right 

(2) Third to the left 

(3) Both 2 and 3

(4) Data inadequate

(5) Other than these options

कृषि अधिकारी के सापेक्ष U की स्थिति क्या है ?

(1) दाएँ पाँचवा

(2) बाएँ तीसरा

(3) दोनों 2 और 3

(4) डाटा अपर्याप्त है

(5) इन विकल्पों के अलावा

Q-5 Who among the following is not a female ?

(1) T

(2) U

(3) Q

(4) R

(5) W

निम्न में से कौन महिला नही है ?

(1) T

(2) U

(3) Q

(4) R

(5) W

Q.6-10 In the following question symbols *, δ , $ and # are used with following meaning.

'A * B' means A is father of B. 

'AδB' means A is son of B. 

'A $ B' means A is daughter of B. 

'A # B' means A is wife of B.

Give the answer of the following questions. 

इन प्रश्नों में चिन्ह *, δ , $ और # निम्न अर्थ के साथ प्रयोग हुए हैं। 

'A * B' का अर्थ है 'A, B का पिता है।' 

'A δ B' का अर्थ है 'A, B' का पुत्र है।' 

'A $ B' का अर्थ है 'A, B' का पुत्री है।' 

'A # B' का अर्थ 'A, B' की पत्नी है।' 

निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

Q-6 In the following expression how is M related to Q ?

M * P # R * Q.

(1) Mother

(2) Brother

(3) Grandfather

(4) Can't be determined

(5) None of these

निम्नलिखित अभिव्यक्ति में M का Q से क्या सम्बन्ध है ?

M * P # R * Q.

(1) माता

(2) भाई

(3) ग्राण्डफादर

(4) निर्धारित नहीं कर सकते

(5) इनमें से कोई नहीं

Q-7 If P is the daughter in law of R, then in the following expression which symbol will replace question mark ?

R # Q * M * S ? P

(1) δ

(2) $

(3) #

(4) *

(5) either δ or $

If P is the daughter in law of R, then in the following expression which symbol will replace question mark ?

R # Q * M * S ? P

(1) δ

(2) $

(3) #

(4) *

(5) या तो δ या $

Q-8 In the following expression, how is M related to N ?

M * P $ S $ N

(1) Son

(2) Son in law

(3) Grand son

(4) Daughter in law

(5) Other than these options

निम्न अभिव्यक्ति में M का N से क्या सम्बन्ध है ?

M * P $ S $ N

(1) पुत्र

(2) दामाद

(3) पोता

(4) बहु

(5) इन विकल्पों के अलावा

Q.9-10 Study the following information and answer the following questions -

A number rearrangement machine when given an input line of numbers, rearranges them following a particular rule in each step. The following is an illustration of input and the steps or rearrangement.
As per the rule followed in the above steps, find out in the given questions the appropriate step for the given input.

Input : 39 121 48 76 12 14 45 63

Step I : 121 39 48 12 14 45 63 76

Step II : 121 63 39 12 14 45 48 76

Step III : 121 63 45 39 12 14 48 76

Step IV : 4 9 9 12 3 5 12 13

Step V : 16 81 81 144 9 25 144 169

Step V is the last step of above input. 

निम्न व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए। एक संख्या व्यवस्थापन मशीन को जब कोई इनपुट दिया जाता है तो वह इसको किसी नियम-विशेष के आधार पर परिवर्तित करती रहती है। नीचे एक उदाहरण द्वारा इसको दिखाया गया है -

ऊपर प्रयोग किए गए नियमों के आधार पर नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दें ? 

इनपुट : 39 121 48 76 12 14 45 63 

चरण I : 121 39 48 12 14 45 63 76 

चरण II : 121 63 39 12 14 45 48 76 

चरण III : 121 63 45 39 12 14 48 76 

चरण IV : 4 9 9 12 3 5 12 13 

चरण V : 16 81 81 144 9 25 144 169 

चरण V उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है।

Q-9 What will be the IV step of following input ?

Input : 25 91 56 88 14 22 49 77

(1) 10 14 13 7 14 4 11 16

(2) 10 13 7 14 5 4 11 16

(3) 10 14 13 7 5 4 11 16

(4) Can not be determined

(5) Other than these options

निम्न इनपुट का चरण IV क्या होगा ? 

इनपुट : 25 91 56 88 14 22 49 77

(1) 10 14 13 7 14 4 11 16

(2) 10 13 7 14 5 4 11 16

(3) 10 14 13 7 5 4 11 16

(4) तय नही किया जा सकता

(5) इन विकल्पों के अलावा

Q-10 Given below is 3rd step of an input . How many more steps are required to complete the arrangement ?

Step III : 123 89 53 11 16 28 56 112

(1) one

(2) three

(3) two

(4) can not be determined

(5) Other than these options

निम्नलिखित एक इनपुट का तृतीय चरण है -

चरण III : 123 89 53 11 16 28 56 112

उपरोक्त व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए और कितने चरणों की आवश्यकता है ?

(1) एक

(2) तीन

(3) दो

(4) तय नहीं किया जा सकता

(5) इन विकल्पों के अलावा

Q.1(5), Q.2(5), Q.3(3), Q.4(5), Q.5(4), Q.6(3), Q.7(5), Q.8(2), Q.9(3), Q.10(3)

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.