mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 20.04.2017

Mahendra Guru
  DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 20.04.2017

1. India signed a USD 175 million loan pact with the World Bank for National Hydrology Project that aims to improve management of water resources. 

भारत ने विश्वबैंक के साथ 17.5 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता राष्ट्रीय हाइड्रोलॉजी परियोजना के लिए किया गया है जिसका लक्ष्य जल संसाधनों का प्रबंधन बेहतर करना है।

2. West Indies batsman Chris Gayle became the first cricketer to score 10,000 runs in T20 cricket. 

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 में 10000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

3. State Bank of India (SBI) surpassed Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) to become the country’s most valued state-owned firm in terms of market valuation. 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के मामले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को पीछे छोड़ दिया। इस तरह एसबीआई बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है।

4. The Reserve Bank of India (RBI) permitted banks to invest up to 10 per cent of the unit capital of a Real Estate Investment Trust (REITs) or Infrastructure Investment Trusts (InvITs). 

भारतीय रिजर्व बैंक ने रीयल इस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट्स) या इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनवाइट्स) में बैंकों द्वारा निवेश की अधिकतम सीमा इनकी यूनिट पूंजी सीमा के 10 प्रतिशत तक तय की।

5. The International Monetary Fund (IMF), in its latest annual World Economic Outlook (WEO) has trimmed India's annual growth forecast by 0.4 percentage points to 7.2 per cent for 2017. 

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने अपने ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) में वर्ष 2017 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 0.4 प्रतिशत घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। 

6. India Electronics and Semiconductor Association (IESA) has appointed Ashwini K Aggarwal as its new chairman. 

इंडिया इलैक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) ने अश्विनी के. अग्रवाल को निदेशक मंडल और कार्यकारी समिति का चेयरमैन चुना।

7. India has jumped one spot to rank 8th in the 2017 AT Kearney Foreign Direct Investment (FDI) Confidence Index. 

एटी कीर्ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) विश्वास सूचकांक 2017 में भारत की स्थिति सुधरी है और यह आठवें स्थान पर पहुंच गया है।

8. Commercial data provider Dun & Bradstreet India has appointed Manish Sinha as its Managing Director. 

वाणिज्यिक डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनी डन एंड ब्रैडस्ट्रीट इंडिया ने मनीष सिन्हा को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।

9. Public sector Bank of Baroda has inked a pact with EM3 Agri Services to give loan to farmers and rural entrepreneurs for purchase of farm equipment and related machinery. 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को कृषि उपकरण तथा संबंधित मशीनरी खरीदने के लिये कर्ज देने को लेकर ईएम3 एग्री सर्विसेज के साथ समझौता किया।

10. Real Madrid forward Cristiano Ronaldo became the first-ever player to score 100 goals in the UEFA Champions League. 

रियल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, यूईएफए फुटबाल चैंपियनशिप में 100 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

YOU MAY ALSO LIKE : DAILY CURRENT AFFAIRS | SBI PO 2017 | 19.04.2017

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.