mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 10.09.2016

Mahendra Guru
 Top Headlines - 10.09.2016
1. India successfully launched its INSAT-3DR advanced weather satellite using its heavy geosynchronous satellite launch vehicle (GSLV-F05) rocket. 

भारत ने अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीआर को जीएसएलवी-एफ 05 के माध्सम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।

2. The Minister, Ministry of Drinking Water and Sanitation, Rural Development and Panchayati Raj, Narendra Singh Tomar, released the ‘Swachh Survekshan’ for rural India, revealing Mandi (Himachal Pradesh) and Sindhudurg (Maharashtra) as the cleanest districts in India. 

पेयजल तथा स्‍वच्‍छता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्रामीण भारत के लिए 'स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण' जारी करते हुए खुलासा किया है कि मंडी (हिमाचल प्रदेश) और सिंधुदुर्ग (महाराष्‍ट्र) देश के सबसे स्‍वच्‍छ जिले हैं।

3. PepsiCo CEO and Chairman Indra Nooyi is the only Indian origin woman in Fortunes 51 Most Powerful Women list. Nooyi is ranked second in the list. It is topped by Mary Barra, CEO and Chairman of General Motors. 

पेप्सीको की सीईओ तथा चेयरमैन इंदिरा नूयी को फार्च्यून की 51 सर्वाधिक शक्तिशाली महिला की सूची में जगह मिली है। नूयी सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वह इस सूची में एकमात्र भारतीय मूल की महिला हैं। इसमें जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा चेयरमैन मैरी बारा पहले पायदान पर हैं।

4. President Pranab Mukherjee gave assent to the Constitution Amendment Bill on Goods and Services Tax (GST). 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दी।

5. Uttar Pradesh Police launched 'Twitter' service for better redressal of issues of the people. With this the state became the first state in the country, where the police will use Twitter in all the districts .Twitter Seva was launched by Uttar Pradesh DGP S Javeed Ahmad. 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों के मुद्दों का बेहतर निवारण करने के लिए 'ट्विटर' सेवा शुरू की। इसके साथ ही यह प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया, जहां सभी जिलों में पुलिस ट्विटर का इस्तेमाल करेगी। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने ट्विटर सेवा की शुरूआत की।

6. Central Board Direct Taxes (CBDT) has launched the 'e-nivaran' facility for online redressal of taxpayers’ grievances related to refunds, ITRs and PAN and others. 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं के रिफंड, आईटीआर और पैन आदि से जुड़ी अन्य शिकायतों के निपटान के लिए ऑनलाइन सुविधा 'ई-निवारण' शुरू की।

7. Assam’s Chief Minister Sarbananda Sonowal inaugurated Majuli as the 35th district of Assam. With this, Majuli became India's first island district. 

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम के 35वें जिले के रूप में माजुली जिले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही माजुली भारत का पहला द्वीप जिला बन गया है।

8. Wrestling Federation of India (WFI) nominated the two-time Olympic-medallist wrestler Sushil Kumar for the Padma Bhushan, India's third-highest civilian honour. 

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण के लिए नामांकित किया।

9. The country’s largest private lender ICICI Bank became the first bank in India to deploy 'software robots'. 

देश के सबसे बड़ा निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक भारत का पहला बैंक है, जिसने सॉफ्टवेयर रोबोट को काम पर लगाया है।

10. Bharat Aluminium Company Limited (BALCO) won the CII National Award for best performance in the field of energy conservation. BALCO was given 'Excellent Energy Efficient Unit award- 2015' in the metal group. In addition, BALCO won the first BEE National Energy Conservation award-2015 in the aluminum category. 

भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीआईआई का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। बालको को 'एक्सीलेंट एनर्जी इफिशिएंट यूनिट अवार्ड-2015' पुरस्कार मेटल ग्रुप में दिया गया। इसके साथ ही बालको ने एल्युमिनियम श्रेणी में बीईई का नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन का प्रथम पुरस्कार- 2015 जीता।


You May Also Like : Top Headlines - 09.09.2016


Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.