mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 13.08.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. Private sector Axis Bank launched a micro-lending product to disburse unsecured loans of up to Rs 15,000 to the urban low income segment using payments company Suvidhaa Inforserve's customer database.

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शहरी गरीबों को सूक्ष्म ऋण देने के लिए एक नया उत्पाद पेश किया। इसके तहत वह इस श्रेणी के लोगों को 15,000 रुपये तक का गारंटीमुक्त ऋण मुहैया कराएगी और इसके लिए वह सुविधा इंफोसर्वेज ग्राहक डेटाबेस का इस्तेमाल करेगी।

2. Pakistan's legendary former captain and batsman Hanif Muhammad died. He was 81.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज हनीफ मुहम्मद का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे ।

3. Rajasthan government signed a memorandum of understanding (MoU) with India Trade and Exhibition Centre (ITEC), Dubai for promotion of skill development, investment and tourism sectors.

राजस्थान सरकार और इंडिया ट्रेड एण्ड एग्जीबिशन सेंटर (आईटीईसी), दुबई के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक आपसी सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

4. Travel portal Yatra.com has launched a new mobile app 'Yatra Mini' targeting value conscious travellers featuring bus, train and budget hotel bookings. At present, it is available in English and Hindi and will soon be available in Tamil, Bangla, Gujarati, Punjabi, and Urdu.

यात्रा संबंधी विभिन्न सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा देने वाली कंपनी यात्रा डॉट कॉम ने एक नया मोबाइल एप 'यात्रा मिनी' शुरू किया। हैइस एप पर बस, ट्रेन और बजट होटलों की बुकिंग की जा सकती है। अभी यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इस पर तमिल, बांग्ला, गुजराती, पंजाबी और उर्दू भाषा की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

5. Aditya Birla Group approved major restructuring plan. Under the new plan, Aditya Birla Nuvo Limited will be merged in Grasim Industries Limited.

आदित्य बिड़ला ग्रुप ने रीस्ट्रक्चरिंग के बड़ी योजना को मंजूरी दी। नई योजना के तहत आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड का ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मर्जर किया जाएगा।

6. UN will issue a stamp to mark the birth centenary of India's carnatic music legend M S Subbulakshmi.

संयुक्त राष्ट्र भारत की प्रसिद्ध कर्नाटक संगीतकार एम एस सुब्बुलक्ष्मी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी करेगा।

7. Assam became the first state to ratify the Constitution Amendment Bill related with the GST (Goods and Services Tax).

असम जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बन गया है।

8. Kotak Mahindra Bank (KMB), announced the availability of Flipkart’s mobile site in its mobile banking app, which gives the customer a secure in-app shopping environment.

कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने घोषणा की कि इसके मोबाइल बैंकिंग एप में अब फ्लिपकार्ट की मोबाईल साइट भी उपलब्ध हो गई है। अब इसके बाद उपभोक्ताओं को सुरक्षित इन-ऐप शापिंग का वातावरण प्राप्त हो जाएगा।

9. Yoga guru Ramdev-promoted Patanjali Ayurveda received approval from Madhya Pradesh to set up production unit.

योग गुरु रामदेव प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद को मध्य प्रदेश सरकार से उत्पादन इकाई लगाने की मंजूरी मिली।

10. Defence Minister Manohar Parrikar will inaugurate the Festival of India in Delhi.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर दिल्‍ली में भारत पर्व का उद्घाटन करेंगे।







Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.