mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 10.08.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) and Manipur government have joined hands to provide improved hospitality and tourism services to their customers by making joint use of their capabilities and facilities. 

रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) और मणिपुर सरकार ने अपनी क्षमताओं और सुविधाओं का संयुक्त रूप से उपयोग कर ग्राहकों को अच्छी मेजबानी और पर्यटन सेवाएं मुहैया कराने के लिए समझोता किया।

2. Reserve Bank (RBI) has kept the main interest rates unchanged in its third bi-monthly monetary policy review of the current financial year 2016-17. 

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा मुख्य ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा।

3. HDFC's Board approved the merger of Max Life and Max Financial Services with its insurance arm HDFC Standard Life Insurance Company. After the merger, it will be the country's biggest private sector life insurer. 

एचडीएफसी के निदेशक मंडल ने मैक्स लाइफ तथा मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के अपनी बीमा कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। विलय होने के बाद इकाई निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी होगी।

4. BJP senior leader and Chairperson of Estimates Committee Murli Manohar Joshi released a book titled 'The Indian Parliament - Beyond the Seal and Signature of Democracy' in Parliament Annexe building. The book is penned by Devender Singh, Additional Secretary, Lok Sabha Secretariat. 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने 'द इंडियन पार्लियामेंट-बियांड द सील एंड सिग्नेचर ऑफ डेमोक्रेसी' नामक पुस्तक का संसद के एनेक्सी भवन में विमोचन किया। यह पुस्तक लोकसभा में अपर सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा लिखी गयी है।

5. Former chief minister of Arunachal Pradesh, Kalikho Pul died. He was 46. 

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे।

6. K M Hanumantharayappa assumed charge as the new Chairman of the Central Silk Board. His tenure will be of three years. 

के एम हनुमंथरायप्पा केंद्रीय रेशम बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाला है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।

7. England pacer James Anderson has reclaimed the number-one ranking from India's Ravichandran Ashwin in the ICC Player Rankings for Test Bowlers. 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन को हटाकर दोबारा पहला स्थान हासिल किया।

8. Mahindra Intertrade limited signed a joint venture agreement with public sector MSTC Limited with an objective to set up the country's first auto shredding and vehicle recycling unit. This plant will start in early 2018. 

महिन्द्रा इंटरट्रेड लिमिटेड ने सर्वाजनिक क्षेत्र की एमएसटीसी लिमिटेड के साथ वाहनों की रिसाइकलिंग के लिए देश का पहला संयंत्र बनाने के उद्देश्य से करार किया है। यह संयंत्र वर्ष 2018 के आरंभ में शुरू हो जाएगा।

9. Veteran South-Indian actress Jyothi Lakshmi died. She was 63.

मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ज्योति लक्ष्मी का निधन हो गया। वह 63 वर्ष की थीं।

10. The country's largest power producer NTPC Ltd has tied up with Commonwealth Scientific and Industrial Research Organisation (CSIRO) of Australia for developing technologies that reduce the carbon emissions. 

देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने कार्बन उत्सर्जन कम करने वाली प्रौद्योगिकी विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईआरओ) के साथ करार किया है।







































Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.