mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 03.08.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. Writer-politician and media personality MP Veerendra Kumar and author Kusum Khemani were awarded this year's Kusumanjalis Sahitya Samman for their contribution to literature in Malayalam and Hindi, respectively. 

लेखक-नेता और मीडिया हस्ती सांसद वीरेंद्र कुमार और लेखिका कुसुम खेमानी को क्रमश: मलयालम और हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए इस साल का कुसुमांजली साहित्य सम्मान प्रदान किया गया।

2. Wipro Infrastructure Engineering will acquire Israel-based H R Givon, supplier of metallic parts and assemblies to the aerospace industry. 

विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग इस्राइल की एच आर गिवन का अधिग्रहण करेगी। एचआर गिवन एयरोस्पेस उद्योग को धातुओं से बने कलपुर्जे तथा असेंबली की आपूर्ति करती है।

3. Global software and Cloud major Oracle India announced a corporate citizenship collaboration with State Bank of India (SBI) and launched the 'D-Change' programme which will support education and learning, women's empowerment and rural skills development in the country. 

सॉफ्टवेयर और क्लाउड क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी ऑरेकल इंडिया ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के साथ कॉरपोरेट भागीदारी की घोषणा की और शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए 'डी-चेंज' कार्यक्रम की शुरुआत की।

4. HDFC, India's largest private sector mortgage lender, raised Rs 30 billion by issuing the world's first ever "Masala" or rupee-denominated bond outside India in London Stock Exchange. 

आवास ऋण का कारोबार करने वाले भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान एचडीएफसी ने पहली बार भारत से बाहर लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 'मसाला बांड' यानी रपए में अंकित बांड जारी कर 30 अरब रपये जुटाए।

5. Tata Capital Housing Finance Ltd (TCHFL) announced a new home loan scheme 'Prapti' targeted at low income group under the affordable housing plan. 

टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइसेंस लि. (टीसीएचएफएल) ने एक नई आवास ऋण योजना 'प्राप्ति' की घोषणा की। यह योजना निचली आय वर्ग वाले समूह के लिए सस्ते मकानों की योजना के तहत पेश की गई है।

6. The country's largest private lender ICICI Bank has teamed up with private equity major Apollo Global Management to launch an asset reconstruction company (ARC). 

निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी) गठित करने के लिये निजी इक्विटी कंपनी अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ गठजोड़ किया।

7. Reserve Bank of India (RBI) released the much-awaited guidelines for 'on tap' universal banking licence, but excluded large industrial houses as eligible entities from the purview, though they can invest in banks up to 10 per cent. 

रिजर्व बैंक ने किसी भी समय वैश्विक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिये बहुप्रतीक्षित दिशानिर्देश जारी कर दिया और इसमें आवेदन के लिए पात्र इकाइयों की सूची से औद्योगिक घरानों को बाहर रखा गया है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार औद्यागिक घराने चाहें तो बैंकों में 10 प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं।

8. P K Purwar has been given additional charge of Chairman and Managing Director of Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL). 

पी के पुरवार को महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त पदभार दिया गया।

9. The World Bank has approved a $100 million credit to support the Sri Lanka's economic reforms programme. 

विश्व बैंक ने श्रीलंका के आर्थिक सुधार कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ डॉलर की सहायता को मंजूरी दी।

10. Software major Microsoft has named Anant Maheshwari, president at Honeywell India, as its next India head. 

सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हनीवेल के पूर्व शीर्ष कार्यकारी अनंत माहेश्वरी को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष नामित किया।








Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.