mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 14.07.2016

Mahendra Guru
Top Headlines
1. Bangladesh and India signed a landmark deal for the construction of a 1,320 megawatt coal fired power plant, the biggest project under bilateral cooperation that would mark the transition from electricity export to generation level. 

भारत और बांग्लादेश ने 1,320 मेगावाट के कोयला आधारित विद्युत संयंत्र के निर्माण के लिये एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह दोनों देशों के बीच सहयोग से बनने वाली सबसे बड़ी परियोजना होगी। इससे दोनों देशों के बीच सहयोग बिजली के निर्यात से विद्युत उत्पादन की तरफ बढ़ गया है।

2. Five Indians have made it to the Forbes Asia's annual Heroes of Philanthropy list. The list, which included 40 philanthropists from 13 countries in the Asia-Pacific region, includes Vineet and Anupama Nayar, founders of the Sampark Foundation; Adar Poonawalla, CEO of Serum Institute of India and Pune-based billionaire Cyrus Poonawallas son; Bain India CEO Amit Chandra and his wife Archana Chandra, CEO of Jai Vakeel Foundation. 

पत्रिका फोर्ब्स एशिया की 'दानवीरों' की सालाना सूची में पांच भारतीयों को भी जगह मिली है। इस सूची में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 13 देशों की परोपकार क्षेत्र में काम कर रही 40 हस्तियों को शामिल किया गया है। इसमें भारत से संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत व अनुपमा नायर, सेरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला, बेन इंडिया के सीईओ अमित चंद्रा व उनकी पत्नी अर्चना चंद्रा शामिल है।

3. Bollywood superstars Shah Rukh Khan and Akshay Kumar are among the world’s highest-paid celebrities of 2016, according to an annual list by Forbes. The list has been topped by American singer Taylor Swift with an earning of USD 170 million. Shah Rukh ranks 86th on the list, while Akshay comes in on the 94th spot. 

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान और अक्षय कुमार विश्व के ऐसे सिलेब्रिटी में शामिल हैं, जिन्होंने वर्ष 2016 में सर्वाधिक कमाई की। फोर्ब्स की इस सूची में शीर्ष पर अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट हैं जिनकी कमाई 17 करोड़ डॉलर रही। शाहरूख खान इस सूची में 86वें स्थान पर हैं जबकि अक्षय कुमार 94वें स्थान पर रहे।

4. Private sector lender IDFC Bank announced the acquisition of Tamil Nadu-based Grama Vidiyal Microfinance. 

निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक ने तमिलनाडु स्थित ग्राम विदियाल माइ्रकोफाइनेंस के अधिग्रहण की घोषणा की।

5. Hockey Olympian Joe Antic died. He was 90. 

हाकी ओलंपियन जो आंटिच का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।

6. William H McNeill, the prize-winning scholar who wove the stories of civilizations worldwide into the landmark 'The Rise of the West' and helped pioneer the history of disease and epidemics in 'Plagues and People' died. He was 98. 

 ऐतिहासिक पुस्तक 'द राइज ऑफ द वेस्ट' में विश्व भर की सभ्यताओं की कहानी बताने वाले और 'प्लेग एंड पीपल' में रोग और महामारी का इतिहास खंगालने वाले पुरस्कार विजेता शोधार्थी विलियम एच मैकनील का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।

7. An Indian-American professor with a diverse set of academic experience in the field of science and technology Dr. Kinshuk, who goes by single name, has been named the Dean of University of North Texas College of Information in the US. 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में विशिष्ट शैक्षिक अनुभव रखने वाले एक भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर डॉक्टर किंशुक को अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टेक्सॉस कॉलेज ऑफ इंफार्मेशन का डीन नामित किया गया है।

8. Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) and Madhya Pradesh Urja Vikas Nigam (MPUVN) entered into agreement for establishing solar power plants in 148 offices of BSNL in Madhya Pradesh. 

 भारत संचार निगम लिमिटेड मध्यप्रदेश में अपने 148 कार्यालय भवनों में सौर फोटो वोल्टेइक पॉवर प्लांट स्थापित करेगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम और बीएसएनएल के बीच एक समझौता किया गया है।

9. Drug major Sun Pharma appointed Abhay Gandhi as Chief executive Officer of its North American business. 

दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मा ने अपने अभय गांधी को अपने उत्तर अमेरिकी कारोबार का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया।

10. Centre cleared a proposal to sell its stake in state-owned construction company NBCC India with an aim to meet the ambitious Rs 56,500-crore PSU disinvestment target in 2016-17. 

केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 में विनिवेश से 56,500 करोड़ रपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।






Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.