mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 26.05.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 26.05.2016
1. India signed a $100 million (about Rs 677 crore) loan agreement with multilateral lending agency World Bank for Karnataka Urban Water Supply Modernisation Project. 

भारत ने कर्नाटक शहरी जलापूर्ति आधुनिकीकरण परियोजना के लिए बहुपक्षीय ऋण प्रदाता एजेंसी विश्वबैंक के साथ 10 करोड़ डॉलर (करीब 677 करोड़ रपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

2. The government announced the names of 13 more cities to be developed as smart cities, taking the total count to 33. Lucknow in Uttar Pradesh has topped this list and the other selected cities are Warangal in Telangana, Dharmashala in Himachal Pradesh. 

सरकार ने 13 और शहरों के नामों की घोषणा की जिन्हें केंद्र के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट शहरों की कुल संख्या 33 हो गयी है। इस सूची में उत्तर प्रदेश का लखनउ सबसे उपर है, उसके बाद तेलंगाना के वारंगल तथा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का नाम है।

3. Islamic Development Bank (IDB) of Saudi Arabia will set up its first branch in Gujarat, India. IDB will also give 30 medical vans to Gujarat. IDB's main objective is to foster the economic development and social progress of member countries as well as the Muslim community in accordance with principles of Shariah. The bank has 56 Islamic countries as its members. 

सऊदी अरब का इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी) भारत में गुजरात में अपनी पहली भारतीय शाखा खोलेगा। आईडीबी गुजरात को 30 मेडिकल वैन भी देगा। बैंक शरिया कानून के अनुसार काम करता है और बैंक का उद्देश्य उसके सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए काम करना है। इसके साथ ही आईडीबी मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए भी काम करता है। बैंक के 56 इस्लामिक देश सदस्य हैं।

4. Tech Mahindra announced dropping of its plans to start a payment bank. TechM became the third license winner to pull out of their plans to set up a payments bank in the country. 

टेक महिंद्रा ने भुगतान बैंक शुरू करने की दौड़ से हटने की घोषणा की। इस तरह से भुगतान बैंक की दौड़ से हटने वाली यह देश की तीसरी कंपनी हो गई है।

5. BJP MLA Leader of Assam, Sarbananda Sonowal sworn in as the chief minister of Assam. 

असम में बीजेपी विधायक दल के नेता सर्बानंद सोनोवाल ने असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

6. The Department of Empowerment of Persons with Disabilities (Viklangjan Sashaktikaran Vibhag) will now be known as 'Divyangjan Sashaktikaran Vibhag' in Hindi as per a change in the Government of India (Allocation of Business) 1961 rules now approved by President Pranab Mukherjee. 

डिपार्टमेंट ऑफ एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग) को अब हिंदी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के नाम से जाना जाएगा। केंद्र ने भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम 1961 में संशोधन करते हुए विभाग का नाम बदलने की पेशकश की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नये नामकरण को अपनी मंजूरी दे दी है ।

7. Newly-elected AIADMK legislator from Thiruparankundram in Tamil Nadu, S.M. Seenivel died. He was 65. 

तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नवनिर्वाचित विधायक एस.एम. सीनिवेल का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।

8. Subhash Chandra has resigned from the post of Director and Non-Executive Chairman of Zee Media. 

सुभाष चन्द्रा ने जी मीडिया के निदेशक और गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।






Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.