mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 29.04.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 29.04.2016
1. India successfully launched its seventh navigation satellite - IRNSS 1G on-board the PSLV from the Satish Dhawan Space Centre Sriharikota. India completed its landmark mission for a regional navigational system on par with US-based GPS with the successful launch of IRNSS-1G, the seventh and last in the constellation of satellites that make up the system. 

भारत ने दिशा-सूचक उपग्रह - आई.आर.एन.एस.एस. 1-जी का पी.एस.एल.वी. के जरिये सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण किया। आईआरएनएसएस-1जी के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने अमेरिका के जीपीएस की तर्ज पर क्षेत्रीय दिशासूचक प्रणाली का अपना ऐतिहासिक अभियान पूरा कर लिया। यह उपग्रह इस तंत्र का सातवां और अंतिम उपग्रह है।

2. Renowned sand artist Sudarsan Pattnaik has won the gold medal at '9th Moscow Sand Sculpture Championship 2016'. Pattnaik won the competition for his 15 feet high art work Mahatma Gandhi's sculpture for non-violence and peace. 

रेत पर खूबसूरत कृतियां उकेरने वाले मशहूर अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मॉस्को में आयोजित '9वें मॉस्को सैंड स्कल्प्चर चैंपियनशिप 2016' में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया है। सुदर्शन ने यह पुरस्कार अपनी 15 फीट ऊंची अहिंसा और शांति का संदेश देती महात्मा गांधी की कलाकृति के लिए जीता। 

3. Russia launched a Soyuz-2.1a rocket carrying three satellites from the newly-built Vostochny Cosmodrome located in the country's Far East. 

रूस ने पूर्वी हिस्से में बने अपने नवनिर्मित वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम (अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल) से पहले सोयूज-2.1ए रॉकेट का प्रक्षेपण किया। यह तीन उपग्रहों से लैस था।

4. Rajeev Sharma was appointed as the Chairman and Managing Director of Power Finance Corporation (PFC), a Navratna Public Sector Undertaking. Sharma is presently CMD of Rural Electrification Corporation Ltd. 

राजीव शर्मा को नवरत्न कंपनी पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। शर्मा फिलहाल ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) के सीएमडी हैं।

5. Lobsay Sangay, the Prime Minister (Sikyong) of Tibetan government-in-exile was re-elected, defeating his lone rival Penpa Tsering, the Speaker of the Tibetan Parliament, by a margin of 9012 votes. 

लोबसांग सांगे एक बार फिर से निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री (सिक्योंग) चुने गए हैं। उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और तिब्बती संसद के अध्यक्ष पेनपा सेरिंग को 9,012 मतों से पराजित किया।

6. The Cabinet gave its approval for the memorandum of understanding between Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) and the Insurance Authority of United Arab Emirates. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकार (इरडा) तथा संयुक्त अरब अमीरात के बीमा प्राधिकार के बीच सहमति पत्र को मंजूरी दी।

7. Well known cartoonist V T Thomas, the creator of 'Boban and Molly', died. He was 87. 

'बोबन एंड मौली' के रचयिता मशहूर कार्टूनिस्ट वी टी थॉमस का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

8. Panama and the United States have signed an agreement on sharing of bank account information. 

पनामा ने अमेरिका के साथ बैंक खातों से जुड़ी सूचना साझा करने के मामले में समझौता किया है।

9. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its approval for signing a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Papua New Guinea on cooperation in the field of Healthcare and Medical Science. 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्‍सीय विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और पापुआ न्‍यू गिनी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी। 

10. Indian archer Deepika Kumari equalled the world record in women's recurve event in the first stage of the Archery World Cup. Deepika shot 686 in the 72-arrow ranking round to equal the feat of London Olympics gold-medallist Ki Bo Bae of Korea. 

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में महिला रिकर्व स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली। दीपिका ने 72 तीरों के रैंकिंग राउंड में 686 अंक जुटाकर लंदन ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी कोरिया की कि बो बाई की उपलब्धि की बराबरी की। 

11. Ratings agency India Ratings has lowered the India's GDP growth forecast to 7.7 per cent for the current financial year, from 7.9 per cent earlier. 

रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले इंडिया रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.