mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 08.04.2016

Mahendra Guru
Top Headlines - 08.04.2016
1. Reliance Industries director Nita Ambani and State Bank of India chairman Arundhati Bhattacharya have been ranked top two in Forbes' "Asia 50 Power Businesswomen 2016" list.

फोर्ब्स पत्रिका की 'एशिया 50 पावर बिजनेस वुमेन 2016' सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी और भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य शीर्ष दो पदों पर काबिज हैं।

2. India has been ranked in the top 10 nations in terms of its digital diplomacy performance over the last year by Diplomacy Live, a global research, advocacy, consulting and training platform and the External affairs ministry's Facebook page has come second only to the US state department among foreign ministries in the world. India and Mexico are the only two countries from the developing world in this list.

डिजिटल कूटनीति के मामले में भारत ने बीते साल दुनिया के शीर्ष दस देशों में अपना स्थान बना लिया और भारतीय विदेश मंत्रालय फेसबुक पर अमेरिकी विदेश विभाग के बाद नंबर दो पर है। वैश्विक अनुसंधान, परामर्श एवं प्रशिक्षण संस्था डिप्लोमेसी लाइव के एक अध्ययन के मुताबिक विभिन्न डिजीटल प्लेटफार्मों पर सक्रिय विभिन्न देशों के विदेश विभागों की सूची में विकासशील देशों में भारत एवं मैक्सिको शामिल हैं।

3. Marking the 60th anniversary of establishment of diplomatic relations with India, Oman has issued special postal stamps depicting the Taj Mahal and the Gulf country's iconic Grand Mosque.

भारत और ओमान के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वषर्गांठ के अवसर पर विशेष डाक टिकट जारी किए गए जिनपर ताज महल और खाड़ी देश का प्रसिद्ध ग्रैंड मस्जिद है।

4. Australia's Foreign Minister Julie Bishop announced the launch of "Just Play" programme for Kerala. This programme will encourage young children to take up football as a way to forge positive social relationships and encourage a healthy lifestyle."Just Play" is a joint venture between the Australian government, the Oceania Football Confederation, UNICEF and UEFA Foundation.

आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने केरल के लिए जमीनी स्तर के विकास कार्यक्रम ‘जस्ट प्ले’ की घोषणा की। इस कार्यक्रम में फुटबॉल के जरिये युवा बच्चों को एक तरह से सकारात्मक सामाजिक रिश्ते बनाने और एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ‘जस्ट प्ले’ ऑस्ट्रेलियाई सरकार, ओशिनिया फुटबॉल परिसंघ, यूनिसेफ और UEFA फाउंडेशन के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

5. Kolkata Metro Chief A K Kapoor appointed as new Member (Electrical) Railway Board.

कोलकाता मेट्रो रेलवे के प्रमुख ए के कपूर को रेलवे बोर्ड का सदस्य (इलेक्ट्रिकल) नियुक्त किया गया।

6. The Information and Broadcasting Ministry has constituted a three-member panel, headed by former Chief Election Commissioner (CEC) B B Tandon, to see that guidelines set for government advertisements by the Supreme Court are followed. Senior TV journalist Rajat Sharma and ad-man Piyush Pandey will be the other members of the committee.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त बी बी टंडन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। यह समिति यह देखेगी कि सरकारी विज्ञापनों के संबंध में उच्चतम न्यायालय ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं उसका पालन हो रहा है या नहीं। वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार रजत शर्मा और ऐड-मैन पीयूष पांडेय समिति के अन्य सदस्य होंगे।

7. Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Uma Bharti inaugurated Water Film Festival at Water Expo-2016 in New Delhi.

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने नई दिल्ली में वाटर एक्सपो-2016 में जल फिल्म समारोह का उद्घाटन किया।

8. Indian men won the Asian Nations Cup Chess tournament with a 3-1 victory over Vietnam in the final round as they pushed formidable China down to second place.

भारतीय पुरूष टीम ने वियतनाम को 3-1 से हराकर चीन की मजबूत टीम को दूसरे स्थान पछाड़कर एशियन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

9. Veteran journalist and author Yogendra Bali died. He was 86.

वरिष्ठ पत्रकार व लेखक योगेंद्र बाली का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

10. The Vietnamese parliament elected former deputy Prime Minister Nguyen Xuan Phuc as the country's new Prime Minister.

वियतनाम की संसद ने पूर्व उप प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक को देश का नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया।

11. The Minister of State (Independent Charge) for Petroleum & Natural Gas Shri Dharmendra Pradhan dedicated 36 new CNG stations located in Delhi and NCR to the public.

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित 36 नये सीएनजी स्‍टेशन जनता को समर्पित किये। 

12. The ruling center-right coalition of Iceland approved the appointment of Agriculture Minister Sigurdur Ingi Johansson as the new Prime Minister.

आइसलैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार ने कृषि मंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन को नया प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया है। 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.