mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 31.03.2016

Bankers Guru
Top Headlines - 31.03.2016
1. U Htin Kyaw of the National League for Democracy (NLD), led by Aung San Suu Kyi sworn in as Myanmar's new president. 

म्यांमार में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के नेता यू हटिन क्याव ने म्यांमार के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। 

2. The government permitted 100 per cent FDI in the market place format of e-commerce retailing with a view to attract more foreign investments. As per the guidelines issued by the Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP) on FDI in e-commerce, foreign direct investment (FDI) has not been allowed in inventory-based model of e-commerce. 

सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली कंपनियों में शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दे दी है। निवेश नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) ने बताया कि थोक ई-कॉमर्स तथा मार्केट प्लेस मॉडल वाले खुदरा ई-कॉमर्स कारोबार में ऑटोमेटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति होगी। 

3. The Asian Development Bank's (ADB) growth forecast of 7.4 per cent for 2016-17 is substantially lower than its earlier projection of 7.8 per cent.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2016-17 के लिए भारत की वृद्धि दर्ज का अनुमान उल्लेखनीय रूप से घटाकर 7.4% कर दिया है जबकि इससे पहले 7.8%रहने का अनुमान जताया गया था। 

4. Dr. Najma Heptulla, the Union Minister for Minority Affairs launched innovative entrepreneurship and skill development programme of Maulana Azad National Academy for Skills (MANAS) – through leading national/ international experts in different skill sets. 

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ.नजमा हेपतुल्ला ने विभिन्न कौशलों में अग्रणी राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के जरिए मौलाना आजाद नेशनल अकादमी फॉर स्किल्स (मानस) के अभिनव उद्यमशिलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम की शुरूआत की। 

5. Chairperson of Myanmar's ruling National League for Democracy (NLD), Aung San Suu Kyi was appointed as the country's new minister of foreign affairs. Suu Kyi will concurrently hold three other portfolios in the new government led by President-elect U Htin Kyaw. 

म्यांमार की सत्तारूढ़ नेशलन लीग फॉर डेमोक्रेसी की प्रमुख आंग सान सू की देश की नई विदेश मंत्री नियुक्त की गईं। वह राष्ट्रपति क्याव के नेतृत्व वाली नई सरकार में विदेश मंत्री के पद के साथ-साथ तीन अन्य विभाग भी संभालेंगी। 

6. Shri J P Nadda, Union Minister of Health and Family Welfare launched two major Digital initiatives to provide easy access to health services to the public: GIS-enabled HMIS application and the self-printing of e-CGHS cards.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों को आसानी से स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान करने के लिए दो महत्‍वपूर्ण डिजीटल पहल जीआईएस सक्षम स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) और ई-सीजीएचएस कार्ड स्‍व-मुद्रण की शुरूआत की है।

7. Oscar winning US actress Patty Duke died in Idaho. She was 69. 

अमेरिका की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री पैटी ड्यूक का इडाहो में निधन हो गया। वह 69 साल की थीं।

8. Lionel Messi has become the second Argentina player to score 50 international goals. He has now come closer to the Gabriel Batistuta's record of 56 goals. 

स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले अर्जेंटीना के दूसरे खिलाड़ी बन गए है। वह अब गैब्रियल बतिस्तुता के 56 गोल के रिकार्ड के और करीब आ गए हैं। 

9. China launched 22nd BeiDou navigation satellite. The satellite was launched aboard a Long March-3A carrier rocket from the Xichang Satellite Launch Center in the southwestern province of Sichuan.

चीन ने 22वें बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया। उपग्रह का प्रक्षेपण दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से किया गया। उपग्रह को एक लान्ग मार्च-3 ए कैरियर रॉकेट के सहारे छोड़ा गया। 

10. Indian batsman Virat Kohli became the top-ranked batsman in the ICC T-20 rankings, while India remained static at the No.1 spot in the team list. 

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आईसीसी टी 20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गये जबकि भारत टीम सूची में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.