mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 18.03.2016

Bankers Guru
Top Headlines - 18.03.2016
1. India ranked 118th out of 156 countries in a global list of the happiest nations, down one slot from last year on the index and coming behind China, Pakistan and Bangladesh. Denmark is on the top spot in this list. This list is published by the Sustainable Development Solutions Network (SDSN), a global initiative for the United Nations. 

खुश राष्ट्रों की 156 देशों की सूची में पिछले साल के मुकाबले और एक स्थान नीचे खिसकर भारत 118वें स्थान पर चला गया है। इस सूची में वह चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे चला गया है। डेनमार्क इस सूची में शीर्ष स्थान पर है। यह सूची संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक पहल सतत विकास समाधान नेटवर्क (एसडीएसएन ) द्वारा प्रकाशित की गयी है। 

2. Times Magazine said that Prime Minister Narendra Modi is among ‘The 30 Most Influential People on the Internet’ for the second year in a row in this year’s unranked list. The list includes US presidential hopeful Donald Trump, TV star Kim Kardashian and her husband Kayne West, author J K Rowling, former Olympic athlete Caitlyn Jenner and soccer star Cristiano Ronaldo. 

‘टाइम’पत्रिका ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे वर्ष गैर सूचीबद्ध सूची (अनरैन्क्ड लिस्ट) में ‘इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रभावी 30 लोगों’ में शामिल है।इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प, टीवी स्टार किम कारदाशियां एवं उनके पति कान्ये वेस्ट, लेखिका जे के रॉलिंग, पूर्व ओलंपिक एथलीट केटलिन जेनर और फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं। 

3. Public sector lender SBI has tie-up with taxi-aggregator Uber to provide instant vehicle finance to 'driver-partners' on the latter's platform. The scheme would encourage skilled drivers to overcome liquidity crunch and excess documentation requirements to become an entrepreneur. 

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वाहनों के लिए शीघ्र ऋण देने को टैक्सी एप सेवा प्रदाता उबर से करार किया है। इस करार के तहत उबर के ड्राइवर भागीदारों को कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऋण इनबिल्ट डिजिटल पेशकश के जरिये सिर्फ एक दिन में मंजूर कर लिया जाएगा। 

4. Second largest Private Sector HDFC Bank has launched SmartUp Banking Service, a dedicated solution for startups, to fulfill all their banking needs. This service has been launched in association with Zone Startups India (ZSI).

प्राइवेट सेक्‍टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने स्‍टार्टअप शुरू करने वाले आंत्रप्रेन्‍योर की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए स्‍मार्टअप बैंकिंग सर्विस लॉन्‍च किया है। बैंक ने यह सर्विस जोन सटार्टअप इंडिया के साथ मिलकर लॉन्‍च किया है। 

5. Oxford University Professor Sir Andrew Wiles has been awarded the Abel Prize by the Norwegian Academy of Science and Letters for solving a three-century-old mathematical mystery. 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सर एंड्रयू विल्स को तीन सदी पुराने गणितीय रहस्य को सुलझाने के लिए नार्वे एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स की तरफ से एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

6. IRCTC and Pawan Hans have joined hands under an agreement that would allow flyers to book tickets through IRCTC website.

आईआरसीटीसी व पवन हंस ने हेलीकॉप्टर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है। इसके तहत पवन हंस की हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। 

7. Tata Consultancy Services, India's largest IT service company announced that it has launched a peer-to-peer lending solution 'Vipps' in Norway for its client DNB, the largest financial services group in that country.

सूचना प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने नॉर्वे में वहां की सबसे बड़ी वित्त सेवा प्रदाता कंपनी (डीएनबी) के साथ मिलकर मोबाइल भुगतान समाधान 'विप्स' को सफलतापूर्वक लांच करने की घोषणा की है। 

8. The Indonesian Ministry of Transportation and an Indonesia-China joint venture firm for the Jakarta-Bandung high speed railway signed a concession agreement.

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय और जकार्ता-बांडुंग हाईस्पीड रेलवे परियोजना के लिए इंडोनेशिया-चीन संयुक्त उपक्रम (जेवी) के बीच एक रियायती समझौता हुआ।

9. India Signs USD 35 Million Loan Agreements with the World Bank for Madhya Pradesh Citizen Access to Responsive Services Project.

भारत ने मध्य प्रदेश की उत्तरदायी सेवा परियोजना में नागरिक पहुँच के लिए वर्ल्ड बैंक के साथ 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझोते पर हस्ताक्षर किए।

10. Prime Minister KP Sharma Oli inaugurated the South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) minister level meet at Pokhara.

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने पोखरा में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) देशों के विदेश मंत्री स्तर की बैठक का उद्घाटन किया।



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.